Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान में जमीनी विवाद के चलते रविवार रात होटल संचालक की लाठी-डंडे और धारदार हथियार सेहमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जमीनी विवाद के चलते की हत्या
जानकारी के अनुसार शालीमार होटल संचालक प्रदीप (50) पुत्र रामकृपाल सिंह की बदमाशों ने हत्या कर दी गई। मृतक के भतीजे केमार गांव निवासी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि, रविवार देर शाम वह अपने चाचा के साथ खेत में गए थे। इस दौरान गांव के ही जितेंद्र तिवारी, विनोद तिवारी सहित उनके भाई और घर की महिलाओं ने उनपर लाठी, डंडे, हसिया और खुरपी से अचानक हमला कर दिया। इस दौरान राघवेंद्र ने अपने चाचा को बचाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन आरोपी उसके ऊपर हमला करने दौड़े, इसके बाद वह वहां से जान बचाकर भागा और घटना की सूचना परिजनों को दी।
घटना के बाद आरोपी फरार
जब तक परिजन मौके पर पहुंचते, तब तक आरोपी मौके से फरार गए। परिजन हमले में गंभीर रूप से घायल प्रदीप सिंह को उपचार के लिए तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाए , जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः- Delhi: दिल्ली में यमुना की सफाई शुरू, नदी में उतरीं कचरा हटाने वाली मशीनें
Satna News : आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस टीम
रामपुर बघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि, मृतक का गांव के ही तिवारी परिवार का जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा था। इसे लेकर पहले भी कई बार विवाद की स्थिति बनी थी। जिसके बाद घात लगाकर आरोपियों ने चाचा प्रदीप सिंह पर हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं।