फतेहाबाद में सरपंच प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

35

फतेहाबाद: जिले के गांव खासा पठाना के समीप मोटरसाइकिल पर आए कुछ युवकों ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजायब सिंह, भूना थानाध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी गुरुवार सुबह घटनास्थल का मुआयना कर तथ्य जुटाए। इस मामले में भूना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव खासा पठाना निवासी सोमनाथ ने बताया कि गत दिवस वह अपने लड़के 30 वर्षीय पंकज के साथ कार में सवार होकर भूना से अपने गांव जा रहे थे। रात्रि करीब सवा दस बजे जब वह गांव खासा पठाना के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार पंचर हो गई। पंकज गाड़ी से नीचे उतरकर टायरों को चेक करने लगा। इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो-तीन युवकों ने आते ही पंकज के साथ गाली-गलौच शुरू कर दिया और उस पर पिस्तौल तानते हुए फायरिंग शुरू कर दी। बचने के लिए पंकज खेतों की तरफ भागने लगा तो उक्त युवकों ने पंकज पर गोलियां बरसा दी। गोलियां लगने से पंकज खेतों में गिर गया।

सोमनाथ ने बताया कि उसके शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल युवक फरार हो गए। बाद में घायल पंकज को तुरंत उपचार के लिए भूना सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-राज्यपाल ने ममता सहित तीनों नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई शपथ

मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भूना थाना प्रभारी कपिल सिहाग ने कहा कि पुलिस ने मृतक के पिता सोमनाथ के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)