Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रSarpanch murder case: आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज, 14 दिन की...

Sarpanch murder case: आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज, 14 दिन की कस्टडी

मुंबईः बीड जिले के चर्चित सरपंच हत्याकांड (Sarpanch murder case) की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने आरोपी वाल्मीकि कराड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उसके खिलाफ मकोका भी लगाया है। इसके बाद एसआईटी ने आरोपी कराड को अपनी हिरासत में ले लिया है।

Sarpanch murder case: जांच में जुटी एसआईटी

एसआईटी आरोपी को बुधवार को मकोका कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआईटी बीड जिले के मासजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की जांच कर रही है। इस हत्याकांड में सीआईडी ​​ने आरोपी वाल्मीकि कराड समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनमें से आठ को गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। लेकिन वाल्मीकि कराड को सिर्फ 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट ने उसे 14 दिन की सीआईडी ​​हिरासत में भेज दिया था।

9 दिसंबर को हुई थी हत्या

आज कराड की सीआईडी ​​हिरासत खत्म होने के बाद उसे फिर कोर्ट भेजा गया, लेकिन कोर्ट ने कराड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इसके तुरंत बाद एसआईटी ने वाल्मीकि कराड को सरपंच हत्याकांड में आरोपी बनाया और उस पर मकोका भी लगाया और कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट दिखाकर आरोपी कराड को अपनी हिरासत में ले लिया। एसआईटी बुधवार को कराड को कोर्ट में पेश कर उसकी हिरासत मांगने वाली है।

यह भी पढ़ेंः-Jammu-Kashmir: श्रद्धालुओं के लिए खुली माता वैष्णो देवी मंदिर की प्राकृतिक गुफा

गौरतलब है कि 9 दिसंबर को बीड में मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एसआईटी ने आज वाल्मीकि कराड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और मकोका भी लगाया है। मामले की गहन जांच जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें