Featured करियर

Sarkari Exam Results Update: 10वीं के बाद ही मिल जाएगी सरकारी नौकरी, ऐसे करें कॉम्पिटिशन की तैयारी

Sarkari Exam Results:- हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनका बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त करे और अच्छी सरकारी नौकरी हासिल करे। लेकिन पैसे के अभाव में वह अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ होते हैं, आज भी भारत में ऐसे लोग है जो अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाते। वहीं कुछ लोग ऐसे है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती वे बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में असमर्थ होते हैं। हालांकि उच्च शिक्षा के लिए सरकार की ओर से छात्रवृत्ति का प्रवाधन है, लेकिन कई बार किन्हीं कारणों से छात्रवृत्ति नहीं मिल पाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी सरकार नौकरियों के बारे में बताएंगे जहां आपको ज्यादा पढ़ाई की आवश्यकता नहीं है। अगर आपने 10 वीं पास कर ली है तो आपको नौकरी के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। आपके लिए ऐसे कई रास्ते हैं जहां थोड़ी सी मेहनत से आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

12 वीं के बाद क्या करें?

12 वीं के बाद कई छात्र उलझन में रहते हैं कि आगे क्या करें? कई छात्र गाइडेंस के अभाव में यह तय नहीं कर पाते कि उन्हें किस फिल्ड में अपना करियर बनाना है। ऐसे छात्र भी है जो 10वीं और 12वीं के बाद सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि उन्हें किस फिल्ड में तैयारी करनी चाहिए। आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे की 10 वीं और 12 वीं पास करने के बाद आप किन क्षेत्रों में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

10 वीं व 12 वीं के अंक के आधार पर होता है चयन

दोस्तों, भारत सरकार द्वारा कई ऐसी सरकारी नौकारियां निकाली जाती है, जिनके लिए केवल 10-12 वीं पास योग्यता मांगी जाती है। ऐसे कई छात्र है जिन्हें लगता है कि सरकारी नौकरी के लिए बहुत पढ़ाई करनी होगी। हालांकि, ऐसा नहीं है आपको 10वीं या 12वीं पास करने के बाद भी सरकारी नौकरी मिल सकती है। इसके लिए आपको बस थोड़ी सी मेहनत करनी होगी। कुछ कंडीशन्स में कंपटीशन ज्यादा बढ़ा जाता है। जैसे कम वैकेंसी लेकिन अधिक छात्रों का आवेदन। वहीं, कई ऐसी वैकेंसियां है जहां 10वीं और 12वीं के अंक के आधार पर ही सलेक्शन हो जाता है। जहां मेरि के आधार पर ही कैंडिडेट्स का चुनाव हो जाता है। 10 वीं व 12 वीं पास करने वाले छात्रों के लिए रेलवे, बीएसएफ, भारतीय सेना, इन क्षेत्रों में वैंकेसियां आती रहती है इन पदों के लिए आप सीधे SarkariResult.com, Sarkarinaukari.com या अखबार से आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें Sarkari Exam के लिए अप्लाई

सरकारी पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे आसान तरीका है sarkari result, यहां पर आप आसानी से कोई भी सरकारी व प्राइवेट भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले ( Sarkariresult.com ) की वेबसाइट पर जाना होगा यहां आपको वेबसाइट का पहला पेज दिखेगा, जहां कैटेगरी वाइस विभिन्न राज्यों की वैकेंसियां होगी। आप जिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर चले जाएंगे, जहां भर्ती से संबंधित सारी डिटेल्स होगी।
  • डिटेल्स पढ़ने के बाद आपको अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही फॉर्म आपके सामने होगा।
  • फॉर्म में मांगी कई सारी डिटेल्स सावधानीपूर्वक भरे और सबमिट बटन दबाएं।
  • लास्ट में अपने फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
Latest Sarkari Results Exam
यह भी पढ़ें:- यूपी पुलिस में 60,244 पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी, इस दिन से शुरू हो रहा आवेदन

रेलवे में दसवीं के बाद नौकरी (sarkari job) 

दोस्तों, रेलवे में ऐसी कई नौकरियां निकलती है जिनमें केवल दसवीं पास सर्टिफिकेट मांगा जाता है। रेलवे में दसवीं पास करने के बाद नौकरी पाना आसान होता है यदि आप इसकी तैयारी जमकर कर रहे हैं। हालांकि, अधिक आवेदन के कारण कंपटीशन बढ़ जाता है। रेलवे में ग्रुप सी व ग्रुप डी की भर्तीयां निकलती है जिनमें केवल दसवीं पास मांगा जाता है। इनमें Fitter, Switchman, Constable, Welder, Apprentice आदि पदों पर भर्तीयां निकाली जाती है। इन भर्तियों के आवेदन के लिए गूगल पर कई सारी वेबसाइट है जहां आप इन भर्तीयों के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं-जैसे latest sarkari results वेबसाइटोंआदि।

डिफेंस और संसदीय बल

डिफेंस और पार्लियामेंट्री फोर्स जिसे संसदीय बल भी कहा जाता है में दसवीं पास करने वाले छात्रों के लिए काफी जॉब्स निकलती है। कुछ पदों के लिए अपरेंटिस और आईटीआई डिप्लोमा मांगा जाता है इनमें मैकेनिस्ट, फिटर, कुक, चपरासी, गार्डनर आदि पदों के लिए भर्तीयां निकलती है।

SSC मैट्रिकुलेशन लेवल परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग 10वीं बेस कंबाइंड मैट्रिकुलेशन लेवल परीक्षा कराता है। चपरासी, वॉटमैन, गार्डनर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट ड्राइवर आदि पदों पर वैकेंसियां निकलती रहती है। यहां अप्लाई करने के लिए आपको (ssc.nic.in) विजिट करते रहना होगा क्योंकि यहां सालाना कैलेंडर जारी किया जाता है जिनमें आवेदन से लेकर एग्जाम तक सारी जानकारियां दी गई होती है। Latest Sarkari Results Exam

10 वीं के बाद यहां कर सकते हैं अप्लाई

  • अग्निवीर भर्ती
  • पोस्ट ऑफिस GDS भर्ती
  • CRPF कांस्टेबल भर्ती
  • SSB महिला कांस्टेबल भर्ती
  • SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती
  • BSF महिला कांस्टेबल भर्ती
  • रेलवे ग्रुप डी और सी भर्ती
  • भारतीय सेना MTS भर्ती (कुक, नाई, स्वीपर आदि)
  • SSC मल्टीटास्किंग भर्ती
  • बैंकिंग क्षेत्र में भर्ती

12 वीं पास के लिए हैं ढेरों अवसर

वहीं यदि आप 12 वीं पास कर चुके है तो आपके लिए यहां ढेर सारे अवसर हैं आप यूपी पुलिस, RRB ग्रुप डी, भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना, पीएससी, आईबीपीएस, एसएससी में तो अप्लाई कर सकते हैं बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी आवेदन कर सकते हैं यहां पर 12 वीं पास के लिए कई वैकेंसियां निकलती है। Latest-Sarkari-Results-Exam

12 वीं के बाद यहां कर सकते हैं अप्लाई

  • पुलिस कांस्टेबल
  • SSC GD कांस्टेबल
  • एसएससी स्टेनोग्राफर
  • RRB ग्रुप डी
  • भारतीय थल सेना
  • भारतीय वायु सेना
  • भारतीय नेवी
  • यूपी कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल भर्ती- 2023
  • आरआरबी एएलपी
  • SSC MTS
  • इंडियन कोस्टल गार्ड
  • SSC CHSL

कैसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी

  • सबसे पहले आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा, जिसमें पूरे दिन की दिनचर्चा लिखनी होगी।
  • दोस्तों, अगर आपको सरकारी नौकरी करनी है तो आपको रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ने की जरूरत होगी। हाई पोस्ट के लिए आपको इस आधार पर समय बढ़ाना होगा।
  • आप कभी भी ऐसा न करें की किसी दिन आपने 2 घंटे पढ़ लिए और अगले दिन 10 घंटे, ऐसा करने से आप कभी भी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे।
  • तैयारी करते समय चीजों को रिकॉल करते रहे, इससे आपके याद रखने की क्षमता बढ़ेगी। इसके लिए आप रात को सोते समय दिन भर में पढ़ी चीजों का रिकॉल करें।
  • अपने स्टडी रूम की दीवार पर पेपर या मार्केट में मिलने वाले चार्ट पर जानकारियां लिख कर उसे चिपकाएं, इससे आप चीजों को याद रख पाएंगे।
  • आप 10 साल के प्रीवियस पेपर ले सकते हैं मार्केट में कई पब्लिकेशन की सॉल्व पेपर भी आते हैं, इससे आपको अनुभव हो जाएगा की पेपर में क्या-क्या पूछा जाता है।
  • कर्मचारी चयन आयोग में बेहतर अप्शन है क्योंकि आप यहां 10वीं व 12वीं पास करने के बाद एसएससी का एग्जाम दे सकते हैं। आपको बता दें कि एसएससी एक कंबाइंड एग्जाम कराता है।

Chhattisgarh Police Constable Exam 2023

छत्तीसगढ़ में पुलिस कांस्टेबल जीडी व ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेश जारी किया गया है इसके लिए अभ्यर्थियों को 10 वीं और 12 वीं पास हो आवश्यक है। कुल 5967 पद पर आवेदन मांगे गए हैं।

इन पदों पर है भर्ती

  • आरक्षक जीडी-5110
  • ट्रेडमैन-623
  • वाहन चालक-235
  • कुल-5967
छत्तीसगढ़ पुलिस के अंतर्गत जो उम्मीदवार कांस्टेबल पदों पर चयनित होने के लिए इच्छुक है। उन सभी अभ्यर्थियों के लिए नीचे दर्शित पात्रता का होना अनिवार्य है। उसके बाद Chhattisgarh Police Constable Notification के लिए आवेदन प्रस्तुत कर पाएंगे

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पात्रता-

आयु सीमा

  • 18 से 28 वर्ष
  • आयु सीमा में नियमों के आधार पर छुट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • जनरल व ओबीसी के लिए 200 रुपए।
  • एससी/एसटी के लिए 125 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
  • आप नेट बैकिंग, क्रेडिट कार्ट, यूपीआई आदि माध्यमों से शुल्क भुगतान कर सकते हैं।

up police job vacancy-2024

यूपी सरकार ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन माध्यम से कुल 60244 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आप ऑफिशियल वेबाइसट ( https://uppbpb.gov.in ) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility ( एलिजिबिलिटी )

  • uttar pradesh police bharti के लिए आवेदक को 12वीं पास होना आवश्यक है।
  • उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

आयु सीमा

  • 18 से 25 वर्ष होना चाहिए।
  • आयु में नियमों के आधार पर छुट दी जाएगी।

भुगतान शुल्क

  • जनरल-ओबीसी:- 400
  • एससी -एसटी:- 400
  • ईडब्ल्यूएस:- 400
आवेदन तिथि:- 
  • आवेदन प्रारंभ तिथि:- 27/12/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 6/01/2024
  • संशोधन अंतिम तिथि:- 18/01/2024
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)