नई दिल्लीः घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जी हां, एक बार तो आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि ये क्या खबर है। दरअसल, लंबे समय से बुलंदियां छू रहे सरिये की कीमत (Sariya price) में भारी गिरावट आई है। जिसके चलते दिल्ली से लेकर गोवा तक सरिया की कीमतों में गिरावट देखी गई है। वैसे तो बार की कीमत में रोजाना सुबह बदलाव देखने को मिलता है।
ऐसे में संभव है कि जिस कीमत पर आज सरिया (Sariya price) उपलब्ध है वह कल उपलब्ध न हो। लेकिन फिलहाल बाजार में जो रेट दर्ज किये गये हैं। 2022 की तुलना में ये बहुत कम हैं। पिछले साल सरिया 78,800 रुपये प्रति टन के दाम पर बिक रहा था और इसमें तय जीएसटी जोड़ने के बाद कीमत करीब 93,000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गई थी। अगर आप भी अपने शहर में बार की कीमत चेक करना चाहते हैं तो वेबसाइट ayronmart।com) पर सरिया की कीमतों में बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यहां आप सभी शहरों में रोजाना बदलने वाला रेट जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें..राजस्थान में Congress पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ की गारंटी
निर्माण सामग्री में दिन-प्रतिदिन उतार-चढ़ाव
गौरतलब है कि भवन निर्माण की सामग्री में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में जो भी घर बनाने की सोच रहा है, वह सबसे पहले खबरों के जरिए सरिया सीमेंट के दामों की जानकारी ले लें, जैसे ही इन निर्माण सामग्री के दाम गिरते हैं, लोग तुरंत समय देख लेते हैं। मकान बन चुका है, निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं। अगर रेट में थोड़ा भी फायदा होता है तो उसमें बड़ा फायदा भी होता है।
जानें अपने शहर में सरिये की कीमत
- गोवा दिल्ली- 48000
- जलाना- 49000
- कानपुर- 53000
- गाजियाबाद- 50000
- चेन्नई- 48000
- नागपुर- 48000
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)