spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलVIDEO: जब पंत को रन आउट होने से बचाने के लिए 'मेंढक'...

VIDEO: जब पंत को रन आउट होने से बचाने के लिए ‘मेंढक’ की तरह उछलने लगे सरफराज

Sarfaraz Khan Rishabh Pant run out Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सरफराज खान ने टीम इंडिया की वापसी कराई। शनिवार को मैच के चौथे दिन इन दोनों ही बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की और बारिश के कारण खेल रोके जाने तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। इस दौरान सरफराज ने अपना शतक और पंत ने शानदार अर्धशतक जमाया।

हंसी नहीं रोक पाए विराट- रोहित

हालांकि चौथे दिन के खेल के दौरान मैदान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, जब सरफराज खान ने पंत को रन आउट होने से बचाने की पूरी कोशिश की और मैदान के बीच में मेंढक की तरह उझलने लगे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। सरफराज को इस तरह कूदता देख ड्रेसिंग रूम में बैठे भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी पूरी टीम के साथ अपनी हंसी नहीं रोक पाए । पंत भाग्यशाली रहे कि डेरिल मिशेल स्टंप से काफी आगे थे और थ्रो स्टंप पर नहीं लगा। कमेंटेटर रवि शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘सरफराज खान यहां रेन डांस का लुत्फ उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- Women T20 World Cup: फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, रविवार को साउथ अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत

वीडियो हुआ वायरल

दरअसल  सरफराज मैट हेनरी की गेंद पर कट मारने के बाद ने एक रन चुरा लिया हालांकि पंत दूसरे रन की फिराक में थे। लेकिन रन आउट के खतरे को भांपते हुए सरफराज ने तुरंत पंत को मना कर दिया। लेकिन पंत गेंद को देख रहे थे। ऐसे में सरफराज खान जोर-जोर से चिल्लाने लगे और पिच पर कूदने लगे ताकि पंत उन्हें देख सकें और रन लेने के लिए न भागें। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सरफराज ने दिलाई मियांदाद का याद

सरफराज खान ने जिस तरह से पिच पर उछले, उससे 32 साल पुराना एक वाकया याद आ गया। दरअसल 4 मार्च 1992 के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे के बीच हुआ विवाद आज भी चर्चा में रहता है।  उस मैच में किरण मोरे को चिढ़ाने के लिए जावेद मियांदाद ने ‘मशहूर मेंढक छलांग’ लगाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें