Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशआरसीडीएफ ने बढ़ाए देशी घी के दाम, आज से इतने रुपये में...

आरसीडीएफ ने बढ़ाए देशी घी के दाम, आज से इतने रुपये में मिलेगा एक लीटर का पैक

desi ghee

जयपुर: राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) ने अपने प्रोडेक्ट सरस घी की कीमतों में इजाफा किया है। राज्य में सरस घी की कीमतों में 15 से लेकर 20 रुपए तक की वृद्धि हुई है। बढ़ी हुई दरें आज से लागू कर दी गई हैं। नई दरें लागू होने के बाद राजस्थान में साधारण सरस घी का एक लीटर पैक अब लोगों को 573 रुपए तक मिलेगा।

आरसीडीएफ के मैनेजर विनोद गेरा ने बताया कि साधारण सरस घी के एक लीटर के पैक पर 15 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद आज से सरस घी का एक लीटर पैक 558 के बजाए 573 रुपए में मिलेगा। वहीं, सरस का 15 लीटर या 5 लीटर के टिन पैक में प्रति किलोग्राम 20 रुपए का इजाफा हुआ है। इस तरह टिन लेने पर प्रति किलोग्राम घी 618 रुपए के बजाए 638 रुपए किलोग्राम में पड़ेगा। गाय के घी का एक लीटर पैक अब 593 से बढ़कर 608 रुपए का मिलेगा। घी की दरें बढ़ने के पीछे गर्मियों में दूध की आवक कम होना है।

ये भी पढ़ें..संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस…बयानों से लोगों को कर रही गुमराह, पीयूष गोयल का आरोप

सर्दियों की तुलना में गर्मियों में पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है। लगातार बढ़ रही दूध की कीमतें भी इसके पीछे एक बड़ा कारण है। वर्तमान में जयपुर डेयरी समेत अन्य डेयरियाें में 800 रुपए प्रति किलो फैट की दर से खरीदा जा रहा है। इसके अलावा 7 रुपए प्रति किलो बोनस और संबंल योजना के तहत दुग्ध उत्पादक को देते है।

अब राज्य में गोल्ड दूध 64 रुपए लीटर, स्टेण्डर्ड दूध (नीला) 42 रुपए लीटर, स्मार्ट दूध (पीला) 42 रुपए लीटर, छाछ 16 रुपए (आधा ली.), लस्सी 15 रुपए (250ML), नमकीन 13 रुपए (250ML), दही 16 रुपए (200 ग्राम), पनीर 78 रुपए (200 ग्राम), श्रीखंड 20 रुपए (100 ग्राम) का हो गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें