Home फीचर्ड सारा ने मां अमृता सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा दिल...

सारा ने मां अमृता सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा दिल को छू देने वाला पोस्ट

मुबंईः बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही है। इस अवसर पर उनकी बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें साझा करते हुए मां अमृता सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है। सारा ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें से एक में वह अपनी मां अमृता सिंह के साथ नजर आ रही हैं, जबकि अन्य दो तस्वीरों में सारा और अमृता के साथ इब्राहिम खान भी दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सारा ने एक दिल छू लेने वाला प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।

सारा ने लिखा -मेरी पूरी दुनिया को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। मेरा आईना, मेरी ताकत और मेरी प्रेरणा बनने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं आपको ढेर सारा प्यार करती हूं। सारा के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसके साथ ही वह सारा की इस पोस्ट के जरिये अमृता सिंह को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं। अमृता सिंह फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने बेताब, सनी, साहेब, मर्द, चमेली की शादी, नाम, राजू बन गया जेंटलमैन सूर्यवंशी, रंग, आइना, 2 स्टेट्स, दस कहानियां, शूट आउट ऐट लोखंडवाला, कलयुग, औरंगजेब, फ्लाइंग जट, हिंदी मीडियम आदि कई फिल्मों में अभिनय किया है।

यह भी पढ़ें-फिल्मी अभिनेता से वांटेड अपराधी तक यूं रहा दीप सिद्धू का…

अक्टूबर, 1991 में अमृता ने 12 साल छोटे अभिनेता सैफ अली खान से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। 12 अगस्त 1995 को अमृता ने अपने पहले बच्चे इब्राहिम को जन्म दिया इसके बाद साल 2001 में बेटी सारा के माता पिता बने। लेकिन समय के साथ अमृता और सैफ के रिश्तो में दरार आने लगी और शादी के 13 साल बाद साल 2004 दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।

Exit mobile version