वीरांगना के किरदार में नजर आयेंगी सारा अली खान, ‘मिशन फ्रंटलाइन’ का शानदार फर्स्ट लुक आउट

0
44

मुंबईः केदारनाथ, सिम्बा, लव आज कल जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकीं सारा अली खान अब जल्द ही डिस्कवरी प्लस के शो ‘मिशन फ्रंटलाइन’ में एक वीरांगना के किरदार में एक्शन करती नजर आयेंगी। बुधवार को सारा ने अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट से अपना फर्स्ट लुक फैंस के साथ साझा किया है, जिसमें एक्ट्रेस एक्शन मोड में नजर आ रही हैं।

इस शो में सारा अली खान असम की वीरांगना फोर्स के साथ कई फिजिकल ट्रेनिंग रुटीन्स करतीं नजर आएंगी। वीरांगना फोर्स, भारत की पहली महिला कमांडो यूनिट है, जो महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने की कोशिश कर रही हैं। यह एक बेहतरीन प्रशिक्षण प्राप्त महिला स्क्वॉड है, जो राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाती है। उल्लेखनीय है, 2012 में लॉन्च वीरांगना फोर्स को तमिलनाडु में ट्रेनिंग मिली थी।

यह भी पढ़ें-अयोध्या में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी, प्रवेशद्वारों को किया…

इस स्क्वॉड में शामिल सभी महिलाएं असम पुलिस की हैं। उन्हें ‘साइलेंट ड्रिल’ में प्रशिक्षित किया गया है, जो केवल अमेरिकी नौसैनिकों, मार्शल आर्ट, बाइक की सवारी, घुड़सवारी सीखाने के अलावा मनचलों और छेड़खानी करने वालों से निपटने की भी ट्रेनिंग दी जाती है। फिलहाल फैंस ‘मिशन फ्रंटलाइन’ से सारा का फर्स्ट लुक देखने के बाद काफी एक्साइटेड हैं। सारा अली खान के शो ‘मिशन फ्रंटलाइन’ का प्रीमियर 13 अगस्त को डिस्कवरी प्लस पर होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)