Mumbai: अभिनेत्री Sara Ali Khan ने रक्षा बंधन के मौके पर अपने भाईयों को राखी बांधी और साथ ही परिवार के साथ कई तस्वीरें शेयर की।
सारा ने भाइयों का कलाई पर बांधी राखी
पहली तस्वीर में सारा अपने छोटे भाई इब्राहिम की आरती करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने चमकीले पीले रंग का सूट पहना हुआ है और इब्राहिम की कलाई पर राखी बांध रही हैं। इब्राहिम सफेद शर्ट और काली डेनिम जींस में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
एक और तस्वीर में Sara Ali Khan अपने भाई जेह को राखी बांधती हुई दिखाई दे रही हैं। जेह नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने हुए हैं और अपनी मां Kareena Kapoor Khan की गोद में बैठे हैं।
इस दौराव सारा ने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें सारा, इब्राहिम, उनके पिता सैफ अली खान और बुआ अभिनेत्री सोहा अली खान को पोज देते हुए देखा जा सकता है। बता दें, तस्वीर में करीना चमकीले गुलाबी रंग का एथनिक सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। सारा ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, “हैप्पी रक्षा बंधन।”
परिवार के साथ शेयर की फोटो
स्टोरीज सेक्शन में सारा ने लिखा, “टिम और इन्नी और सबा पटौदी को मिस किया… लेकिन हमने एक-दूसरे को आपकी राखियां बांधी।” फिल्मों की बात करें तो सारा ‘लव आज कल’, ‘कुली नंबर 1’, ‘अतरंगी रे’, ‘गैसलाइट’, ‘जरा हटके जरा बचके’ और ‘मर्डर मुबारक’ जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं।
ये भी पढ़ें: Stree 2 Day 5 Collection : सिनेमाघरों में धमाल मचा रही फिल्म ‘Stree 2’, पांचवें दिन किया 200 करोड़ पार
इसके साथ ही उन्हें फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में उषा मेहता के रूप में भी देखा गया था। यह फिल्म 1942 में भारत के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन पर आधारित है। यह कन्नन अय्यर द्वारा लिखित और निर्देशित है। बता दें, सारा के पास अगली फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’, ‘स्काई फ़ोर्स’ और ‘ईगल’ है।