मुंबईः लव हॉस्टल की सफलता के बाद अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा जल्द ही एक बार फिर से नेटफ्लिक्स की फिल्म कथल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में सान्या एक महिला पुलिस महिमा के किरदार में हैं। फिल्म में सान्या के साथ अभिनेता अनंत जोशी भी अभिनय करते नजर आएंगे।
फिल्म का एक छोटा सा टीजर सामने आया है, जिसे सान्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, लापता कातिल-कथल की तलाश जारी है। कहीं आपने उन्हें देखा? ढूंढने आ रहे हैं हम। इंस्पेक्टर महिमा। नेटफ्लिक्स पर जल्द आ रही है कथल। टीजर में सान्या पुलिस के वर्दी पहने हुए एक केस के बारे में जानकारी दे रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, एसपी साहब कहते हैं कि हमने इस केस को कबूतर की अंतड़ियों जैसे उलझा दिया है। मगर उन्हें कौन समझाएं कि हम खुद इस केस के कारण इधर-उधर फड़फड़ा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..अंतिम चरण में प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार, बोलीं-जब तक सच्ची…
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘कथल’ एक छोटे से शहर की महिला प्रधान फिल्म है, जो एक स्थानीय राजनेता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बेशकीमती कटहल (कथल) गायब हो जाते हैं। उन्हें ढूंढने के लिए एक युवा पुलिस अधिकारी महिमा (सान्या मल्होत्रा) को चुना जाता है, जो खुद को साबित करने के लिए इस अजीबो-गरीब मामले को सुलझाने में लग जाती हैं। इस फिल्म का निर्देशन यशवर्धन मिश्रा कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)