हजारीबाग पहुंची संकल्प यात्रा, हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना

21

babulal-marandi-in-hazaribagh-sankalp-yatra

हजारीबाग: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) की संकल्प यात्रा शनिवार को हजारीबाग पहुंची। हजारीबाग जिला स्कूल मैदान में विधानसभा क्षेत्र की विशाल संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मरांडी ने हेमंत सरकार के सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार, अपराध, लूट एवं वादा खिलाफी को उजागर किया।

बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि हेमंत सरकार की न नीति साफ है और न नीयत। यह सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पौने चार वर्षों से मुख्यमंत्री झूठा प्रचार कर रहे हैं। यह सरकार स्थानीय नीति और नियोजन नीति के नाम पर युवाओं को सिर्फ बहला रही है। सरकार ऐसी ही नीति बनाती है जो न्यायालय में जाकर फंस जाए। हेमंत सरकार ने पिछड़े वर्ग को भी धोखा दिया। पंचायत चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण से वंचित किया और अब निकाय चुनाव के लिए ट्रिपल टेस्ट का कोई काम शुरू नहीं हुआ। पिछड़ा वर्ग आयोग भी फंक्शन में नहीं।

ये भी पढ़ें..Ranchi: 8 साल बाद मिला न्याय, NCB के केस को हाई कोर्ट ने बताया ‘फर्जी’

उन्होंने कहा कि सरकार का कार्य अपराध, भ्रष्टाचार रोकना है लेकिन हेमंत सरकार इसे बढ़ावा दे रही है। अपराधियों, भ्रष्टाचारियों, दलालों, बिचौलियों का संरक्षण कर रही है। झारखंड के लोगों को घरेलू उपयोग के लिए नदी से बालू लेने पर पुलिस पकड़ती है जबकि दलाल-बिचौलिए बिहार बंगाल, दिल्ली मुंबई तक बालू ले जा रहे। मुख्यमंत्री और उनका परिवार नाम बदलकर गरीब आदिवासी का जमीन लूट रहे।

बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि यह संकल्प यात्रा राज्य से भ्रष्ट निकम्मी सरकार को बिदा करने का संकल्प दिलाने के लिए है। भ्रष्टाचार अपराध दलाल बिचौलिए मुक्त झारखंड के लिए भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लें। उन्होंने 2024 में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने एवं राज्य में भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)