Home दिल्ली सर्वदलीय बैठक में Sanjay Singh ने उठाया दिल्ली-पंजाब के बजट का मुद्दा

सर्वदलीय बैठक में Sanjay Singh ने उठाया दिल्ली-पंजाब के बजट का मुद्दा

sanjay-singh-raised-the-issue-of-delhi-punjab-budget

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले रविवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष दिल्ली और पंजाब को केंद्रीय सहायता समेत कई गंभीर मुद्दे उठाए। उन्होंने दावा किया कि पिछले 9 सालों की तरह इस बार भी केंद्र सरकार दिल्ली को 350 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं देने जा रही है।

नेमप्लेट मामले पर रखी अपनी राय

साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने, छोटे दलों को संसद में बोलने का मौका देने और परंपरा के अनुसार विपक्ष से ही उपसभापति बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों से देखा जा रहा है कि दिल्ली के लोग टैक्स के रूप में लाखों-करोड़ों रुपये देते हैं, लेकिन उन्हें बजट में सिर्फ 350 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारित उस आदेश का मुद्दा भी उठाया, जिसमें कांवड़ मार्गों पर स्थित ढाबों को अपने मालिकों का नाम और पहचान बताना अनिवार्य कर दिया गया है। संजय सिंह ने कहा कि आदेश जारी किया गया है कि दुकानों में नेम प्लेट लगानी होगी। यह दलितों, आदिवासियों और मुसलमानों का कारोबार बंद करने की कोशिश है। ये वो लोग हैं जो भेदभाव में विश्वास रखते हैं।

यह भी पढ़ेंः-सपा नेता के रिसॉर्ट पर लिया गया एक्शन, बुलडोजर से किया गया ध्वस्त

उन्होंने मांग की कि छोटे दलों के सदस्यों को भी संसद में बोलने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए और शून्यकाल के दौरान कार्रवाई की जानी चाहिए। उपसभापति के मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि उपसभापति विपक्ष से होना चाहिए, यही परंपरा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version