Home उत्तराखंड Uttrakhand: मानसून में बढ़ा Dengue का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए अलर्ट

Uttrakhand: मानसून में बढ़ा Dengue का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए अलर्ट

uttrakhand-dengue

 Uttrakhand: मानसून के दौरान Dengue के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही साथ घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा नष्ट करने की कवायद में भी जुटे हैं।

Dengue को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट 

सीएमओ देहरादून डॉ. संजय जैन ने कहा कि, देहरादून में पिछले कुछ दिन से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते जलभराव भी हो रहा है। ऐसे में हमने मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए आशा कार्यकत्रियों को निर्देश दिया है। बता दें, अब तक आशा कार्यकत्रियों ने एक लाख 63 हजार से ज्यादा घरों का निरीक्षण किया, जिसमें अब तक 1,378 जगहों पर मच्छरों का लार्वा मिला है।

कुमाऊं ने तोड़ा बारिश का 34 साल पुराना रिकॉर्ड  

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में जुलाई की शुरुआत में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। पहले सप्ताह में ही राज्य में सामान्य से करीब तीन गुना ज्यादा बारिश हुई। कुमाऊं में सबसे ज्यादा बारिश हुई और एक ही दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश का 34 साल का पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: अलकनंदा नदी में ट्रैवलर गिरने से अब तक 12 लोगों की मौत, कई घायल

इस बरसाती मौसम में अब जहां लोगों को अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मच्छरों से भी चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों ने इससे बचाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version