यूपी टीईटी को लेकर मुखर हुए संजय सिंह, योगी पर बोला हमला

31

लखनऊः उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा रद्द होने को लेकर योगी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने टीईटी को लेकर मुखर हैं और सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे को जोरशोर से उठात रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों परीक्षा के दिनों ही यूपी टीईटी का पेपर लीग हो गया था जिससे लाखों छात्रों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा था।

ये भी पढ़ें..Katrina-Vicky wedding : 7 घोड़ों के रथ पर सवार होकर मंडप तक पहुंचेगे विक्की, हल्दी की रस्म आज

बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह ने यूपीटीईटी के अभ्‍यर्थियों की पीड़ा सदन के सामने रखी। शुक्रवार को उन्होंने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा क‍ि करीब साढ़े बाइस लाख अभ्‍यर्थियों को पेपर लीक कांड से गहरा आघात लगा है।कई ज‍ि‍लों में सामने आया पेपर लीक मामला योगी सरकार पर भी प्रश्‍न खड़े करता है। इस माामले में गिरफ्तार एक आरोपी भाजपा विधायक का भाई है और उसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। प्रदेश प्रभारी संजय स‍िंह की ओर से शून्‍य काल के दौरान प्रमुखता से उठाते हुए इस मामले की न‍िष्‍पक्ष जांच कराने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुन‍िश्‍चि‍त कराने की मांग की गई।

संजय सिंह ने सरकार पर साथा निशाना

संजय सिंह ने कहा कि लाखों छात्रों के जीवन से जुड़ी यूपीटीईटी की परीक्षा का पेपर लीक हो गया। इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को तब दी गई जब वह पेपर देने केंद्रों पर पहुंचे। इससे उन्हें गहरा आघात लगा और तमाम अभ्यर्थी रोते बिलखते केंद्रों से बाहर निकले। उन्होंने सदन में बताया कि 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में उत्तर प्रदेश में कई परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। इन सभी मामलों की जांच हाई कोर्ट की निगरानी वाली एसआईटी बनाकर कराई जानी चाहिए।

संजय सिंह ने सदन की कार्रवाई का वीडियो पोस्ट करते हुए फेसबुक पर लिखा कि लाखों छात्रों के जीवन से जुड़ी यूपीटीईटी की परीक्षा का पेपर लीक हो गया क्यूंकि सीएम योगी आदित्यनाथ जिन्ना का पेपर हल करने में व्यस्त हैं। इस कांड का आरोपी बीजेपी एमएलए का भाई है। उसको सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। हाई कोर्ट की एसआईटी से 2017 से अब तक हुए पेपर लीक की जांच कराई जाय दोषियों को सजा हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)