संजय राउत की कस्टडी 17 तक बढ़ी, सुनवाई के बाद जमानत पर फैसला देगा विशेष कोर्ट

43

मुम्बईः मुम्बई के गोरेगांव में हुए पत्राचाल घोटाला मामले में मंगलवार को मुम्बई की विशेष कोर्ट के जज एमजी देशपांडे ने शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक कस्टडी 17 अक्टूबर तक बढ़ाने का आदेश दिया है। संजय राउत की जमानत अर्जी पर भी 17 अक्टूबर को सुनवाई होने वाली है।

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड कर्मचारियों की पार्टी के बाद रिसाॅर्ट में मृत मिला बुजुर्ग,…

मुम्बई के विशेष कोर्ट में आज संजय राउत की कस्टडी खत्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउत को पेश किया था। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील अनिल सिंह ने कोर्ट को बताया कि संजय राउत का सीधा संबंध गुरु आशीष कंपनी के साथ है और इसी कंपनी के माध्यम से 1034 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। इसी घोटाला के पैसे से संजय राउत ने कई संपत्तियां खरीदी हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है। ईडी के वकील की जिरह आज खत्म नहीं हो सकी, इसलिए कोर्ट ने सुनवाई 17 अक्टूबर तक स्थगित कर दी और संजय राउत की न्यायिक कस्टडी भी 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। उसके बाद विशेष कोर्ट संजय राउत की जमानत के बारे में निर्णय देगा।

संजय राउत को पत्राचाल घोटाला मामले में हुए मनी लॉड्रिंग एंगल से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इस समय संजय राउत न्यायिक कस्टडी में हैं और उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है। इस मामले में संजय राउत ने जमानत के लिए आवेदन किया है। इसीलिए अब 17 अक्टूबर को विशेष कोर्ट संजय राउत की जमानत पर सुनवाई करेगा और उसी दिन संजय राउत की अगली कस्टडी तय की जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें