चुनाव से पहले बाहर निकलेंगे जेल में बंद खूंखार कैदी! संजय राउत ने लगाए गंभीर आरोप

27

sanjay-raut

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय जेल में बंद दुर्दांत अपराधियों से संपर्क कर रहा है। संजय राउत ने कहा कि चुनाव के दौरान इन सभी खूंखार अपराधियों को बाहर करने की साजिश रची जा रही है। राउत ने गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस से भी इस साजिश पर ध्यान देने की अपील की है।

संजय राउत ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री कार्यालय राज्य की विभिन्न जेलों में बंद खूंखार अपराधियों से संपर्क कर रहा है। इन अपराधियों में ऐसे कैदी भी हैं जो हत्या, डकैती, रंगदारी, रेप जैसे अपराधों में सजा काट चुके हैं। संजय राउत (Sanjay Raut) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम चुनाव से पहले इन अपराधियों को बाहर निकालने की साजिश रच रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया है कि वह जल्द ही इस संबंध में सबूत देंगे।

ये भी पढ़ें..‘मैंने किसी का घर नहीं तोड़ा’, फडणवीस के बयान पर उद्धव ठाकरे का पलटवार

अपना विभाग चलाएं फडणवीस

संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि देवेन्द्र फडणवीस को अपने विभाग पर ध्यान देना चाहिए। अपने विभाग पर ध्यान न दे पाने के कारण देवेन्द्र फडणवीस हताश हैं और अपनी हताशा का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे हैं। राउत ने कहा कि पहले जिन लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की बात कर रहे थे, उन्हीं लोगों के साथ मिलकर अब देवेन्द्र फडणवीस सरकार चला रहे हैं। संजय राउत ने अजित पवार, दादा भुसे, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, राहुल कूल का नाम लेते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय इन सभी पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई कर रहा था, जो अब सुस्त हो गई है, यह मामला करीब-करीब खत्म हो जाएगा भविष्य। हो सकता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांप निकलने से सनसनी

संजय राउत (Sanjay Raut) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक एक सांप निकलने से सनसनी फैल गई। हालांकि जानकारी मिलते ही सर्पमित्र ने तुरंत सांप को पकड़ लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)