संजय राउत ने CBI में दर्ज कराई सहकारी चीनी मिल में घोटाले की रिपोर्ट, विधायक पर कार्रवाई की मांग

10

sanjay-raut

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता संजय राउत ने भीमा पाटस सहकारी चीनी मिल में 500 करोड़ रुपये का घोटाला होने की शिकायत सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) में दर्ज करवाई है। संजय राउत ने पुणे जिले की दौंड तहसील में स्थित चीनी मिल के घोटाले की जांच मनी लॉन्ड्रिंग ऐंगल से किये जाने की मांग की है।

संजय राउत ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत राज्य के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने इस मामले की शिकायत सीबीआई में दर्ज कराई है। राउत ने कहा कि बुधवार को वे पुणे के वरवंड इलाके में स्थित नागनाथ विद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इस घोटाला के बारे में विस्तार से बात करेंगे। इस जनसभा में पूर्व विधायक और पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक रमेश थोरात, शिवसेना उपनेता सुषमा अंधारे, विधायक रवींद्र धंगेकर भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें..PFI पर NIA की बड़ी कार्रवाई, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में छापेमारी

ऑडिट रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा –

संजय राउत ने बताया कि भीमा पाटस सहकारी चीनी मिल घोटाले मामले में ईडी, आयकर विभाग और उपमुख्यमंत्री को सबूत देकर विधायक राहुल कुल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। राउत ने बताया कि वर्ष 2016 में भीमा पाटस सहकारी चीनी मिल की ऑडिट रिपोर्ट में भ्रष्टाचार किए जाने की जानकारी सामने आई है। इस रिपोर्ट में मनमाना कर्ज वितरण, गलत तरीके से कर्ज माफ किए गए जाने का उल्लेख किया गया है। सरकार की ओर से 25 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने के बाद भी लगातार तीन साल चीनी मिल बंद रखी गई थी। इन सभी मामलों की छानबीन मनी लॉड्रिंग ऐंगल से की जानी चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)