प्रदेश Featured महाराष्ट्र राजनीति

संजय राउत ने अजित पवार से मांगी माफी, थूकने के विवाद पर जताया खेद

sanjay-raut-ajit-pawar मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह अजित पवार (Ajit Pawar) के संयम से बोलने के सुझाव से सहमत हैं, लेकिन शनिवार को मैंने इस बयान पर उनके कठोर शब्दों के लिए खेद व्यक्त किया। संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को नासिक में संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना के साथ विश्वासघात करने वालों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने लालच के कारण शिवसेना को धोखा दिया, लेकिन हम जहां हैं वहीं हैं, परेशानी में हैं। संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा था कि महाराष्ट्र के नेताओं को संयम से बातचीत करनी चाहिए। शनिवार को उन्होंने अजित पवार के इस बयान पर कुछ कड़े शब्द बोले थे, इन शब्दों के लिए मैं अजित पवार से माफी मांगता हूं। अजित दादा और पवार परिवार से मेरे अच्छे संबंध हैं। वह महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेता हैं। अजित पवार ने कहा कि संजय राउत ने खेद व्यक्त कर इस विषय को समाप्त कर दिया है। ये भी पढ़ें..अंतरराष्ट्रीय स्तर का वाटर स्पोर्ट्स हब बनेगा गौसीखुर्द, CM ने चार परियोजनाओं को दी मंजूरी

क्या था पूरा मामला -

बता दें कि शनिवार को सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) व राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के बीच ‘थूकने’ को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई थी। दरअसल, शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की उद्धव ठाकरे पर की गई टिप्पणी पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी थी। तभी, संजय राउत ने कैमरों के सामने जमीन पर थूक दिया था। इस पर अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि, महाराष्ट्र की संस्कृति में ‘थूकना’ नहीं है, इसलिए बात करते समय सावधान रहना चाहिए। इस पर संजय राउत ने कहा कि, उन्होंने जान-बूझकर नहीं थूका था। उन्हें दांतों में परेशानी है और उस समय दुर्घटनावश ऐसा हुआ था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)