प्रदेश Featured महाराष्ट्र राजनीति

संजय राऊत ने देवेंद्र फडणवीस पर जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप, कही यह बात

मुंबईः शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। संजय राऊत ने कहा कि राणा दंपति पर राजद्रोह की कार्रवाई को कोर्ट ने सही ठहराया है, इसका अध्ययन देवेंद्र फडणवीस को करना चाहिए। संजय राऊत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया पर टोमैटो सॉस (टमाटर सॉस) लगाकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करने का भी आरोप लगाया है। संजय राऊत ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि देवेंद्र फडणवीस खुद वकील हैं और उन्हें कानून का ज्यादा ज्ञान है।

नवनीत राणा तथा रवि राणा पर राजद्रोह का मामला हनुमान चालीसा पढने पर दर्ज नहीं किया गया है। कोई दूसरे के घर में हनुमान चालीसा कैसे पढ़ सकता है। संजय राऊत ने देवेंद्र फडणवीस पर जनता के बीच झूठी तथा भ्रामक जानकारी प्रसारित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सोमवार को राज्य के महत्वपूर्ण विषय लाऊडस्पीकर के उपयोग को लेकर सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी। इसका भाजपा ने बायकाट किया था। जबकि देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि बैठक में सीएम नहीं तो फिर बैठक का क्या औचित्य।

ये भी पढ़ें..कंपनी का कर्मचारी बनने के लिए डिलीवरी बॉय को स्किल देगा...

संजय राऊत ने कहा कि लाऊडस्पीकर का उपयोग गृह विभाग का अंतर्गत विषय है, इसमें सीएम के उपस्थित रहने का औचित्य ही क्या है। भाजपा की यह मांग थी, भाजपा को बैठक में उपस्थित रहकर उचित निर्णय लेना चाहिए था। लेकिन भाजपा ने बैठक में उपस्थित न रहकर साबित कर दिया है कि उनके मंसूबे ठीक नहीं है। संजय राऊत ने कहा कि इस तरह का बायकाट करने वालों पर भाजपा शासित राज्यों में मामले दर्ज किए गए हैं। संजय राऊत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस लोकशाही की बात करते हैं, अच्छा लगता है, लेकिन उन्हें जिग्नेश मेवाणी की बार-बार गिरफ्तारी पर भी बोलना चाहिए, यह कौन सी लोकशाही है। संजय राऊत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस किसी तरह सत्ता में आना चाहते हैं, इसके लिए किरीट सोमैया ने टोमैटा सॉस लगाकर खुद पर हमले का झूठी शिकायत की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)