प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

संजय निषाद बोले-पार्टी को मजबूत करने के लिए निचले स्तर पर काम करना होगा

लखनऊः निषाद पार्टी के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डाॅ. संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी के चुने हुए विधायकों ने क्षेत्र में कार्य कर के जनता को खुशहाल किया है। जो विधायक जीतकर आये हैं, वे जनता के भरोसे पर खरे उतर रहे है। निषाद पार्टी ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी करते रहेंगे।

निषाद पार्टी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के लिए हुए प्रबोधन कार्यक्रम में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को डाॅ.संजय निषाद ने कहा कि मत्स्य विभाग एक मजबूत कड़ी के रूप में रहा है और आज मेरे मंत्री बनने के बाद वहां रोजगार के साधन तैयार हो रहे हैं। आने वाले वक्त में विभाग में रोजगार देने की क्षमता का विकास होगा।

ये भी पढ़ें..IPL 2022: संजू सैमसन ने खत्म कराया राजस्थान रॉयल्स का वनवास,...

उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं को काम पर जोर देने की आवश्कता है। पार्टी को मजबूत करने के लिए निचले स्तर पर काम करना होगा। इसी से मजबूती आयेगी। जो कार्यकर्ता मेहनत कर रहें है, उन्हें ऊपर के दायित्वों में जगह मिलेगी। निषाद समाज को भरोसा दिलाने की जरूरत है कि निषाद पार्टी उनके साथ खड़ी है। लोनिवि के विश्वेश्वरैय्या सभागार में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में निषाद पार्टी के प्रदेश, प्रांतीय, मण्डल स्तर के पदाधिकारियों सहित महिला एवं युवा फ्रंट के कार्यकर्ताओं का जुटना हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…