Tuesday, March 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘Hera Pheri3’ में संजय दत्त लगायेंगे काॅमेडी का तड़का, खुद किया अपने...

‘Hera Pheri3’ में संजय दत्त लगायेंगे काॅमेडी का तड़का, खुद किया अपने किरदार का खुलासा

actor-sanjay-dutt

मुंबईः फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ का फैंस पिछले कुछ दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के हर अपडेट पर फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं। एक्टर संजय दत्त को ‘हेरा फेरी-3’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की चर्चाएं हो रही थीं। दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले संजय दत्त ने कहा था कि वह फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ में काम करने के लिए उत्सुक हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने ‘हेरा फेरी-3’ में अपने किरदार को लेकर बात की है। बता दे कि फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें संजय दत्त का किरदार वेलकम में फिरोज खान के किरदार आरडीएक्स जैसा होगा। फिल्म की शूटिंग दुबई और अबू धाबी में होगी। फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ काफी चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘हेरा फेरी-3’ की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से दूसरा पार्ट खत्म हुआ था।

ये भी पढ़ें..सदन में नहीं थम रहा संग्राम, अडानी और राहुल के लंदन…

इस एपिसोड में इंटरनेशनल माफिया की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म में एक और नए किरदार को पेश किया जाएगा, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। बता दें कि पिछले कुछ दिन से अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। अब अक्षय कुमार के फैंस को फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ से काफी उम्मीदें हैं। कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी। हालांकि, सेल्फी भी फ्लॉप रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें