Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदस माह से मानदेय न मिलने पर सफाई कर्मचारियों का धरना

दस माह से मानदेय न मिलने पर सफाई कर्मचारियों का धरना

फिरोजाबाद: दस माह से मानदेय एवं अन्य मदों का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए जसराना नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत के प्रवेश द्वार पर दूसरे दिन रविवार को भी धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मानदेय न मिलने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने को कहा। हड़ताल के चलते कस्बे में सफाई न होने पर गंदगी का आलम रहा।

नगर पंचायत के प्रवेश द्वार पर धरना प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मचारियों ने बताया नगर पंचायत द्वारा दस माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। पीएफ एवं एरियर का भी भुगतान नहीं हुआ है। तीन वर्ष से वर्दी न देने का भी आरोप लगाया। बताया कि नियमित एवं संविदा पर तैनात सफाई कर्मचारियों के साथ ठेका कर्मचारियों को भी दो माह से भुगतान नहीं किया गया है। काफी समय से ठेका कर्मचारियों के मानदेय बढाया गया है लेकिन अभी तक किसी भी कर्मचारी को इसका लाभ नहीं मिल सका है। धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा वेतन नहीं मिलने तक उनका धरना जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें-जुलूस ए मोहम्मदी में पटाखा फटने से दो बच्चों सहित पांच लोग घायल

धरना-प्रदर्शन में राजू, किशोर, अनिल, सुधर सिंह, सुभाष, प्रदीप, शीरू, बीरु,जितेंद्र अजय, सचिन विवेक, आकाश, मुन्नालाल, मनोज, ब्रजेश, नरेश, मुन्नालाल, दिलीप, दीपक, श्याम, सोनू, होती लाल, अवधेश आदि सफाई कर्मचारी शामिल रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें