Friday, October 11, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशपश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तानः संगीत सोम

पश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तानः संगीत सोम

sangeet-som
sangeet-som

western up- मेरठः पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर घिरे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान के खिलाफ बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता और सरधना के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो यह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा।

भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की वकालत की है, यह भविष्य को देखते हुए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश ‘मिनी पाकिस्तान’ बन जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दिल्ली राज्य में शामिल किया जाए।

ये भी पढ़ें..Malegaon Blast Case: जब सुनावाई के दौरान कोर्ट में रो पड़ीं भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर

वेस्ट यूपी को दिल्ली से जोड़ने की पहल हो

संगीत सोम ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्ग विशेष की बढ़ती आबादी के कारण हिंदू समाज अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त कर लेगा। वेस्ट यूपी की राजधानी मेरठ होनी चाहिए। लेकिन, ऐसे क्षेत्र का विकास नहीं होगा। लेकिन, राजनीतिक हालात जरूर बदलेंगे। बेहतर होगा कि वेस्ट यूपी को दिल्ली से जोड़ने की पहल हो।

इससे पहले भी यूपी को चार हिस्सों में बांटने की उठ चुकी है मांग

गौरतलब है कि केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने मेरठ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जाट संसद सम्मेलन में कहा था कि पश्चिमी यूपी को एक अलग राज्य बनाया जाना चाहिए और मेरठ को इस नए राज्य की राजधानी बनाया जाना चाहिए। इससे पहले भी यूपी को चार हिस्सों-पूर्वाचल, पश्चिमांचल, बुंदेलखण्ड और अवध प्रदेश में बांटने की मांग उठ चुकी है। इतना ही नहीं, साल 2011 में बहुजन समाज पार्टी सरकार में मुख्यमंत्री मायावती ने इस संबंध में विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पेश किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें