Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डआतंकी हमले में शहीद हुए संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक ‘मेजर’ की रिलीज...

आतंकी हमले में शहीद हुए संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक ‘मेजर’ की रिलीज डेट टली

मुंबईः लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई साउथ सुपरस्टार महेश बाबू निर्मित फिल्म ‘मेजर’ की रिलीज डेट टाल दी गई है। यह फिल्म इसी साल 2 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन देश में फैले महामारी की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बारे में जानकारी भी दी है।

फिल्म ‘मेजर’ 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। हिंदी और तेलुगु में बनी इस फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में हैं। लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई साउथ सुपरस्टार महेश बाबू निर्मित फिल्म ‘मेजर’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जायेगा। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 के आतंकी हमले में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गये थे।

यह भी पढ़ेंःफ्री किक पर भी गोल नहीं दाग पाए क्रिकेट कप्तान कोहली,…

फिल्म में अदिवी शेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित यह फिल्म हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी। हालांकि यह फिल्म इसी साल 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जो कि फिलहाल टाल दी गई है और फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें