Sunday, March 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यजरा हटकेरेत पर बनी ऐसी अजीबो-गरीब कलाकृतियां आपने पहले कभी नहीं देखी होगी,...

रेत पर बनी ऐसी अजीबो-गरीब कलाकृतियां आपने पहले कभी नहीं देखी होगी, जानें सच्चाई

नई दिल्ली: समुद्र के किनारे रेत (sand) में आपने कलाकारों की तमाम अनोखी व आकर्षक कलाकृतियां (sand structures) देखी होंगी, लेकिन पिछले दिनों मिशीगन लेक के पास रेत पर लोगों ने कुछ ऐसी कलाकृतियां देखीं, जिसे देखकर उन्हें खुद अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें रेत की अद्भुत कलाकृतियां (sand structures) नजर आ रही हैं। ये फोटो अमेरिका के मिशीगन लेक के पास की बताई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें..Indore: वीआईपी नंबरों की नीलामी आज से, खरीदें अपनी पसंद का…

प्रकृति अपने आप में ऐसे अनेक राज समेटे हुए है, जिनका जवाब किसी के पास नहीं है। दुनिया में कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जो हमारी कल्पनाओं से परे होती हैं। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों मिशीगन लेक के पास नजर आया, यहां रेत की कुछ अजीब कलाकृतियां बनीं नजर आ रही हैं।

बता दें कि इस फोटो को जनवरी महीने में नेचर फोटोग्राफर जोशुआ नोविकी ने ट्विटर पर शेयर किया था, जिसके बाद ये तेजी से वायरल होने लगा। नेटिजन्स इन कलाकृतियों (sand structures) की अद्भुत बनावट को लेकर चर्चा करने लगे। कुछ ने रि-ट्वीट करते हुए इन कलाकृतियों के पीछे एलियन का हाथ बता रहे हैं तो कुछ ने इसे ईश्वर का करिश्मा बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे रेत से बने शतरंज के मोहरे बता रहे हैं।

इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मिशिगन झील के किनारे जमी हुई रेत में तेज हवाएं असामान्य आकार बनाती हैं, जिसे लगभग 10,000 बार उभारा गया था।’ दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि एक तेज हवा ने लेक में जमी रेत को नष्ट कर दिया, जिसके फलस्वरूप जमी रेत ने तरह-तरह का आकार ले लिया। यह प्रक्रिया बहुत तेज गति के साथ होती है। हवा जितनी तेज होती है, संरचनाएं उतनी ही ऊंची होती हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें