Home बिहार Bihar: तैयारियां पूरी, 236 घाटों पर इस दिन से शुरू होगा बालू...

Bihar: तैयारियां पूरी, 236 घाटों पर इस दिन से शुरू होगा बालू खनन

sand-mining-will-start-from-this-day-2024

पटनाः बिहार में 16 अक्टूबर से 236 घाटों से बालू का खनन व बिक्री शुरू हो जाएगी। खान एवं भूतत्व विभाग ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। राज्य में कुल 891 बालू घाट हैं। इनमें 488 लाल और 403 सफेद बालू घाट शामिल हैं। 236 घाटों से खनन के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है, जबकि अन्य घाटों की बंदोबस्ती के साथ पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होते ही इन घाटों पर खनन कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

क्या है राज्य सरकार का प्लान

राज्य सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा घाटों से बालू का खनन शुरू कराना है। इससे आम लोगों को निर्माण कार्य के लिए कम समय में उचित मूल्य पर बालू उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही राज्य सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं बालू व गिट्टी ढोने वाले वाहनों के चारों ओर लाल रंग की 20 इंच चौड़ी पट्टी पेंट करनी होगी। उस पर सफेद रंग से छह इंच चौड़े फॉन्ट साइज में खनन वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा। इससे खनिज लदे वाहनों की दूर से ही पहचान हो सकेगी और अवैध खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर अंकुश लग सकेगा। ऐसे में बालू कारोबारियों को फिर से खूब कमाई होने वाली है।

बालू खनन में 55 प्रतिशत की होगी बढ़ोत्तरी

चार महीने बाद यह खनन फिर से शुरू हो रहा है। इससे बालू के दामों पर लगाम लगेगी और लोगों को आसानी से बालू मिल सकेगी। खनन विभाग ने ठेकेदारों को ड्रोन सर्वे रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः-बलिया को लगेंगे विकास के पंख, विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र

गौरतलब है कि फिलहाल एनजीटी के निर्देश पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन बंद है। इससे पहले प्रदेश में करीब 152 घाटों से बालू खनन हो रहा था। ऐसे में 16 से बालू खनन शुरू होने पर घाटों की संख्या में करीब 55 फीसदी का इजाफा हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version