Chirag Paswan Security: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चिराग पासवान को गृह मंत्रालय ने Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। चिराग पासवान अब 33 जवानों के घेरे में रहेंगे। फिलहाल केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा में एसएसबी कमांडो तैनात हैं, लेकिन Z श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद सीआरपीएफ के जवान उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे।
ऐसा रहेगा चिराग पासवान की सुरक्षा घेरा
बता दें कि Z श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद चिराग पासवान की सुरक्षा में 33 जवान तैनात रहेंगे। साथ ही घर पर 10 सशस्त्र स्टेटिक गार्ड तैनात रहेंगे। इसके अलावा चौबीसों घंटे 6 पीएसओ, तीन शिफ्ट में सशस्त्र एस्कॉर्ट के 12 कमांडो, वॉचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 प्रशिक्षित ड्राइवर चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः- 24 घंटे में दो टके के अपराधी का पूरा नेटवर्क खत्म कर दूंगा, पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दी खुली चुनौती
5 श्रेणियों में होती है हाई सिक्योरिटी
दरअसल भारत सरकार देश के वीवीआईपी लोगों को सुरक्षा मुहैया कराती है। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा को पांच श्रेणियों में बांटा है। इनमें एक्स, वाई, वाई प्लस, जेड, जेड प्लस सुरक्षा शामिल है। इसके अलावा एसपीजी सुरक्षा भी है, जो सिर्फ प्रधानमंत्री को ही मिलती है। एसपीजी एक अलग फोर्स है, जो सिर्फ प्रधानमंत्री को ही कवर करती है।