Samruddhi Highway: हादसे की होगी जांच, CM ने की आर्थिक मदद की घोषणा

0
46

accident-in-sambhaji-nagar

मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में जंबारगांव टोल नाके के पास समृद्धि हाईवे पर बीती रात हुए हादसे (Samruddhi Highway) की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। इस घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच लाख रुपये की मदद की जाएगी और घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि समृद्धि हाईवे पर हुई घटना (Samruddhi Highway Accident) बहुत दुखद है। इस घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात की। बीती रात हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दोषी को कड़ी सजा दी जाएगी: उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को दुखद बताया है और कहाकि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी और घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा मामले की छानबीन कर दोषी को कड़ी सजा दी जाएगी, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोका जा सके।

ये भी पढ़ें..Road Accident: महाराष्ट्र के संभाजी नगर में भीषण सड़क हादसा, 12 की मौत, 17 घायल

अंबादास दानवे ने किया घटनास्थल का दौरा

विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरटीओ की भूमिका की जांच की जानी चाहिए। आरटीओ अधिकारियों की रंगदारी वसूली इस हादसे (Samruddhi Highway Accident) का बहुत बड़ा कारण है। इसी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय बडेट्टीवार, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और मामले की गहन छानबीन की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)