Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारSamrat Chaudhary बोले- मोदी ने लालू प्रसाद को पहुंचाया जेल और दिलाई...

Samrat Chaudhary बोले- मोदी ने लालू प्रसाद को पहुंचाया जेल और दिलाई सजा

पटनाः उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद और उनके जैसे बड़े घोटालेबाजों को कानून के शिकंजे में लाकर जेल भिजवाया। चाहे वह चारा घोटाला हो, महागठबंधन सरकार के समय का मॉल-मिट्टी घोटाला हो या रेलवे की नौकरी के बदले गरीबों की जमीन हड़पने का घोटाला हो, सुशील मोदी ने लालू परिवार के हर भ्रष्टाचार को पुख्ता सबूतों के साथ उजागर किया। एक तरफ वे भ्रष्टाचार और घोटालों पर प्रहार करते रहे, वहीं दूसरी तरफ वे एनडीए सरकार और बिहार में विकास की राजनीति के भी बड़े सूत्रधार रहे।

एनडीए की सरकार ने किया तेजी से विकासः सम्राट चौधरी

सुशील कुमार मोदी शोध संस्थान के तत्वावधान में राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जयंती समारोह में सम्राट चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी 13 वर्षों तक बिहार की एनडीए सरकार के वित्त मंत्री रहे। इस हैसियत से उन्होंने वित्तीय अनुशासन लाने और बिहार को बीमारू राज्यों की श्रेणी से उठाकर सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्य में लाने में बड़ी भूमिका निभाई। चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और तेज विकास दर हासिल करने में सुशील मोदी ने हमेशा नीतीश कुमार का साथ दिया। अपनी इन्हीं क्षमताओं के कारण वे मुख्यमंत्री के करीबी थे।

यह भी पढ़ेंः-समीक्षा में जुटी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बीजेपी के साथ मजबूती से खड़े रहे सुशील मोदी

उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू गठबंधन सरकार को टिकाऊ और परिणामोन्मुखी बनाने में सुशील मोदी ने समन्वय का जो राजनीतिक कौशल दिखाया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। चौधरी ने कहा कि 1990 में जब वे पहली बार विधायक बने थे, तो वह सामाजिक न्याय और दलितों-पिछड़ों के सम्मान के लिए संघर्ष का महत्वपूर्ण दौर था। ऐसे समय में सुशील मोदी ने भाजपा को सामाजिक न्याय के साथ मजबूती से खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि संविधान, अंबेडकर, आरक्षण, जाति जनगणना, संसदीय परंपरा, बजट, जीएसटी और वित्तीय प्रबंधन पर पार्टी के विचारों को सबसे प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने में सुशील मोदी की प्रतिभा का लोहा माना जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें