World के सबसे बड़े प्राणी संग्रहालय में दक्षिण अफ्रीका से लाया गया सांभर

8

sambhar

अहमदाबादः जामनगर की लालपुर तहसील में 280 एकड़ में विश्व के सबसे बड़े प्राणी संग्रहालय जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहेबिलिटेशन किंगडम (Zoological Rescue and Rehabilitation Kingdom) में दक्षिण अफ्रीका से सांभर लाया गया है। रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) गुजरात में देश का पहला प्राइवेट जू बना रहा है, जिसके लिए प्राणियों का लाना शुरू हो गया है। यहां पर्यटक नाइट सफारी (Night Safari) का भी लुत्फ उठा सकेंगे। प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है, जिससे इसे शीघ्र पूरा किया जा सके।

अहमदाबाद हवाईअड्डे पर दक्षिण अफ्रीका से जम्बो कार्गो विमान में 11 विशेष बॉक्स में 20 सांभर लाए गए। पिछले एक साल के दौरान सातवें कार्गो विमान से अब तक 270 प्राणियों को यहां लाया जा चुका है। इससे पूर्व अहमदाबाद हवाई अड्डे पर 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 39 मंकी-चिम्पांजी लाए गए थे। अभी तक दक्षिण अफ्रीका से पिछले 10 महीने के दौरान 6 कार्गो विमान से 250 अलग-अलग प्राणी लाए गए हैं।

ये भी पढ़ें..जैन तीर्थस्थल मधुबन पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, ग्रामीणों की सुनीं

अब 11 मई को कार्गो विमान से फिर प्राणियों को लाने की तैयारी की गई है। विमान में प्राणियों को लाने में कोई परेशानी नहीं हो इस वजह से विमान के तापमान से लेकर खाने-पीने की सभी तरह की व्यवस्था की गई। अहमदाबाद हवाईअड्डे पर कस्टम क्लियरेंस कराने के बाद उन्हें जामनगर के लिए रवाना किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)