Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSambhal : शुरू हुआ विवाद शाही जामा मस्जिद के डेकोरेशन का काम

Sambhal : शुरू हुआ विवाद शाही जामा मस्जिद के डेकोरेशन का काम

Sambhal : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में विवादित शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। रविवार को 10 मजदूरों के साथ मस्जिद की रंगाई-पुताई शुरू हुई थी। दो दिन पहले शनिवार दोपहर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की तीन सदस्यीय टीम पेंटर और मजदूरों के साथ पहुंची थी।

एएसआई से नहीं मिली थी अनुमति

इस दौरान मस्जिद की लंबाई-चौड़ाई नापी गई थी। लेकिन काम शुरू किए बिना ही वापस लौट गई थी। मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट ने बताया कि हर साल रमजान के महीने में जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई और सजावट की जाती है। इस बार इसको लेकर एएसआई से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

हाईकोर्ट के निर्देश पर शुरू हुआ काम

12 मार्च को हाईकोर्ट ने रंगाई-पुताई और सजावट का आदेश जारी करते हुए कहा था कि मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम 7 दिन के अंदर पूरा करना है। साथ ही कहा था कि इस रंगाई-पुताई और सजावट के काम की निगरानी एएसआई करेगी। इसके बाद 13 मार्च को एएसआई की टीम जामा मस्जिद पहुंची थी। टीम ने बाहरी हिस्से के साथ-साथ भीतरी परिसर का भी निरीक्षण किया था। टीम ने उन स्थानों को देखा जहां सफेदी की जानी है।

यह भी पढ़ेंः-Salman Khan की लव लाइफ पर Amir Khan ने तोड़ी चुप्पी

मस्जिद के बाहरी हिस्से की सफेदी के आदेश दे दिए गए हैं। जामा मस्जिद को सफेद, हरे और सुनहरे रंग से रंगा जा रहा है। एडवोकेट सदर जफर अली ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर सात दिनों तक सफेदी का काम रविवार से शुरू हो गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें