Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टी के सांसद से एक करोड़ 60 लाख की ठगी,...

समाजवादी पार्टी के सांसद से एक करोड़ 60 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow News: प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शिवपाल सिंह पटेल ने लखनऊ के आलमबाग थाना में एक प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की है। प्रतापगढ़ सांसद का कहना है कि, लखनऊ में एलपीएस नाम से उनका एक स्कूल चलता है। स्कूल की शाखा आनन्द नगर में बढ़ाने के लिए भूमिका कक्कड़ एवं उनके अंकल विनोद से जमीन खरीदी गयी। जिस पर बैंक से लोन होना मालूम हुआ। इसके पहले ही उन्होंने एक करोड़ साठ लाख रूपये रजिस्ट्री के नाम पर भुगतान कर दिया था।

थाना निरीक्षक कपिल गौतम ने दी जानकारी   

जानकारी देते हुए आलमबाग थाने के निरीक्षक कपिल गौतम ने मीडिया को बताया कि, मामले को लेकर आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। समाजवादी पार्टी के सांसद से आवश्यक कागजातों की मांग करते हुए आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी गयी है।

ये भी पढ़ें :  लीवर के 4 टुकड़े, हार्ट के चिथड़े, सिर पर 15 फ्रेक्चर…पत्रकार मुकेश की PM रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

बता दें, शुरुआती जांच में पता चला है कि, जमीन की कुल कीमत दो करोड़ अस्सी लाख रुपये तय की गयी थी। जिसमें एक करोड़ साठ लाख रुपये भूमिका नामक महिला ने अग्रिम भुगतान के रूप में लिया है। वहीं इस जमीन पर वर्ष 2019 में भूमिका ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, होम फाइनेंस शाखा से लोन लिया था, जिसकी किस्त चुकायी नहीं गयी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें