टीजर से पहले सैम बहादुर का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

0
13

Sam Bahadur: एक्टर विक्की कौशल पिछले कुछ महीनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस भी विक्की की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘सैम बहादुर’ का नया पोस्टर शेयर किया है।

पोस्टर पर लिखा है ‘जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा’। फिल्म के नए पोस्टर में (Sam Bahadur) में विकी कौशल को सैम मानेकशॉ अवतार में देखकर प्रशंसक खुश हैं। इस पर विक्की के फैंस कमेंट कर रहे हैं और फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। सैम मानेकशॉ की बायोपिक में विक्की कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख नजर आएंगी। सान्या सैम मानेकशॉ की पत्नी की भूमिका निभाएंगी, जबकि फातिमा प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

ये भी पढ़ें..Tiger 3 New Poster: नए पोस्टर में दिखा सलमान का दमदार…

इस दिन जारी होगा टीजर

‘सैम बहादुर’ का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है। मेकर्स ने इसके लिए खास प्लानिंग की है। दरअसल, मेकर्स फिल्म का टीजर वर्ल्ड कप के एक बड़े मैच के दौरान जारी करने वाले हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, 13 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फिल्म सैम बहादुर का टीजर जारी किया जाएगा। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म आगामी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)