उत्तराखंड मनोरंजन

Jaskaran Singh Gandhi: सैम बहादुर की सफलता के बाद उत्तराखंड पहुंचे जसकरण गांधी

Jaskaran Singh Gandhi, हरिद्वारः हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्म सैम बहादुर में सिपाही मेहर सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर जसकरण सिंह गांधी उत्तराखंड के दौरे पर है। जहां फिल्म बेगम जान में अंबा का किरदार निभाने वाली पत्नी रिधिमा तिवारी के साथ मां गंगा जी का आशीर्वाद लिया। भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानिक शॉ के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म सैम बहादुर हाल ही में 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसने जबरदस्त सफलता हासिल की। इस फिल्म में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों की भी खूब तारीफ हुई।

हर की पौडी पर की गंगा आरती

फिल्म सैम बहादुर में सैनिक मेहर सिंह की भूमिका निभाने वाले जसकरण सिंह गांधी उत्तराखंड की यात्रा पर हैं। उन्होंने हरिद्वार हर की पौडी पर गंगा आरती में भाग लिया। उनके साथ फिल्म अभिनेत्री रिधिमा तिवारी भी थीं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म बेगम जान में विद्या बालन की असिस्टेंट अंबा का किरदार निभाया था। उन्होंने मां गंगा जी का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद श्री गंगा सभा के कार्यालय में पदाधिकारी ने गंगा जल और प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया और फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी। ये भी पढ़ें..खुद को ऐसे फिट रखती हैं Alia Bhatt, अभिनेत्री ने किया फिटनेस रूटीन का खुलासा गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पंडित ने बताया कि अभिनेता जसकरन सिंह गांधी और अभिनेत्री रिधिमा तिवारी गंगा आरती में शामिल हुए थे, जिन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ गंगा जी की आरती की और कार्यालय में आकर पुजारियों से आशीर्वाद भी लिया। उज्जवल पंडित ने बताया कि रिधिमा तिवारी पहले भी कई बार हरिद्वार आ चुकी हैं। इस बार जसकरन सिंह गांधी की सफलता के बाद उनके मन में यह निर्णय हुआ कि वह गंगा आरती में भाग लेंगे। उसके बाद ही हम उत्तराखंड के अन्य इलाकों में जाकर छुट्टियों का आनंद उठाएंगे।

आध्यात्मिक व्यक्ति है जसकरण सिंह

अभिनेता जसकरण सिंह ने बताया कि वह एक आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। इस फिल्म के दौरान फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा है। सेट पर हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है। मेहर सिंह का किरदार निभाना मेरे लिए ऐतिहासिक था। गंगा सभा की ओर से घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक और गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पंडित ने प्रसाद और गंगा जल भेंट कर दोनों का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)