SSC परीक्षा में साल्वर गैंग का भंडाफोड़, STF ने 7 आरोपियों को दबोचा

59

लखनऊ: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी (जीडी) की आनलाईन परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा में नकल कराने वाले व साल्वरों, गैंग लीडरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 07 व्यक्तियों को राजधानी लखनऊ से एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

10 जनवरी 2023 से उत्तर प्रदेश के 13 जनपदों में कुल 61 परीक्षा केन्द्रों में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी (जीडी कान्सटेबल) परीक्षा-2022 आयोजित है। जिसे, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु यूपी एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाईयों को निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में सभी टीमों व इकाईयों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा, कबीले के सरदार की तरह…

इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि जनपद अयोध्या में तैनात आरक्षी अच्युतानन्द यादव व उसका साथी गुड्डू यादव तथा प्रयागराज निवासी सलमान व अमित द्वारा एसएससी (जीडी) परीक्षा में साल्वर बैठाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद एसटीएफ को एक और बड़ी सूचना मिली कि उपरोक्त गैंग द्वारा 17 जनवरी 2023 को परीक्षा केन्द्र सिन्को लर्निग सेन्टर टेढ़ी पुलिया कुर्सी रोड लखनऊ में मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वरों को बैठाकर परीक्षा दिलाया जायेगा।

इस सूचना पर कार्यवाही हेतु एसटीएफ की टीम गठित की गयी। टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर साल्वर पूर्वी चम्पारण निवासी विवेक कुमार सिंह को परीक्षा केन्द्र के अन्दर से एवं मूल अभ्यर्थी प्रयागराज निवासी केशवानन्द को परीक्षा केन्द्र के बाहर से तथा समस्तीपुर बिहार निवासी मनोज कुमार झा, बक्सर बिहार का निवासी राकेश कुमार यादव, गोरखपुर निवासी गुड्डू यादव, मनोज यादव, अच्युतानन्द को इसी परीक्षा केन्द्र के बाहर से गिरफ्तार लिया गया।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)