मुंबईः अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म की घोषणा स्वयं सलमान ने सोशल मीडिया पर की थी। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट खबर सामने आई है। सलमान खान की यह फिल्म अगले साल यानि 2023 में ईद पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है।
#Xclusiv… SALMAN KHAN – SAJID NADIADWALA ARRIVING ON EID 2023… #SajidNadiadwala’s #KabhiEidKabhiDiwali – starring #SalmanKhan and #PoojaHegde – to release in *cinemas* on #Eid 2023… Directed by #FarhadSamji. pic.twitter.com/aCm0YUBh4L
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2022
वहीं फिल्म की इस लेटेस्ट अपडेट के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और ईद पर इस धमाकेदार फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान के साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही हैं।
ये भी पढ़ें..सपा ने 24 और प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी सुभावती शुक्ला
इन दोनों के अलावा सूरज पंचोली, सूरज इकबाल एवं जाहिर इकबाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की कहानी को प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाल लिखेंगे एवं प्रोड्यूस करेंगे और फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)