Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनपैपराजी की इस हरकत पर भड़के Salman Khan, कहा- 'पीछे हटो सब',...

पैपराजी की इस हरकत पर भड़के Salman Khan, कहा- ‘पीछे हटो सब’, अब वायरल हो रहा वीडियो

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि सलमान खान के छोटे भाई अभिनेता सोहेल खान का 19 दिसंबर 2023 को जन्मदिन था। इस मौके पर पूरा खान परिवार एक साथ आया और गेट टू गेदर की। मुंबई के एक रेस्टोरेंट में सोहेल खान के जन्मदिन की पार्टी रखी गई थी। अपने भाई की बर्थडे पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) भी पहुंचे। इस दौरान सलमान के अलावा सलीम खान, हेलेन सहित उनके परिवार को स्पॉट किया गया। पार्टी से जब सलमान खान बाहर निकले तो वो पैपराजी पर भड़कते नजर आए। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जिसमे सलमान खान को गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है।

Rajasthan Vidhansabha: बाइक से विधानसभा पहुचे विधायक जेठानंद व्यास, संस्कृत में ली शपथ

Salman Khan बोलें पीछे हटो सब

सलमान खान का उनसे दूर रहने का इशारा करते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस की इस पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो में सोहेल की बर्थडे पार्टी से बाहर निकलते हुए सलमान खान पहले अपने माता-पिता को गाड़ी में बिठा रहे हैं। उसके बाद वो जैसे ही अपनी गाड़ी के करीब पहुंचते हैं तो पैपराजी उनको घेर लेते हैं।

Salman Khan: ’टाइगर-3’ की रिलीज से पहले गंजे हुए सलमान खान, लुक देख हैरान रह गये फैंस

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान सलमान पीछे भीड़ के चिल्लाने की आवाज सुनते ही थोड़ा झल्ला जाते है। सलमान इस दौरान गुस्से भरी निगाहों से पैपराजी को देख रहे हैं। अपने हाथ से उन्हें पीछे हटने का इशारा करते हुए कहते हैं कि, ‘पीछे हटो सब’।

Salman Khan के गुस्से पर लोगों की प्रतिक्रिया

सलमान का गुस्सा देख लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘शाहरुख खान कभी भी ऐसे गुस्सा नहीं होता है, यही फर्क है बस दोनों में। जबकि अगले ने लिखा कि, ‘सलमान खान भाई तो पैपराजी को आंखों से डरा रहे हैं।’

बता दें कि, ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार सलमान खान का गुस्सा सार्वजनिक तौर पर देखने को मिल चुकी हैं। अगर हम बात करें सलमान खान के काम की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिस पर वो पिछले काफी समय से काम कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें