Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनSalman Khan Upcoming Movies: इन अपकमिंग प्रोजेक्ट से बॉक्स ऑफिस पर धमाका...

Salman Khan Upcoming Movies: इन अपकमिंग प्रोजेक्ट से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार सलमान, देखें पूरी लिस्ट

Salman Khan Upcoming Movies: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि आज उन्होंने अपनी जिंदगी के 58 साल पूरे कर लिए है। इस खास मौके पर उनको फैंस के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स और खास दोस्तों ने अपने अपने अंदाज में बधाई दी है। सलमान खान (Salman Khan) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान एक नहीं बल्कि कई सुपरहिट फिल्में दी है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए वो आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में धमाका करने वाले हैं। आइए जानते हैं सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों के बारे में —

Salman Khan Birthday: सलमान ने भांजी आयत के साथ काटा केक, पूरा खान परिवार आया नजर

द बुल
खबरों में ऐसा कहा जा रहा है सलमान खान आने वाले दिनों में फिल्म द बुल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए वो 25 साल बाद करण जौहर के साथ काम करने जा रहे हैं। द बुल फिल्म की कहानी असल जिंदगी पर आधारित बताई जा रही है जिसमें सलमान खान एक पैरामिलिट्री अफसर का किरदार निभाने वाले हैं। खबरों में बताया गया था कि सलमान की ये फिल्म 3 नवंबर 1988 को मालदीव में हुए आतंकी हमले को दिखाया जाएगा, जिसे Badi Buraasfathi के नाम से जाना जाता है।

दबंग 4
सलमान खान अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी दबंग के अगले पार्ट पर भी काम कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि 2024 तक फिल्म का अधिकारिक तौर पर ऐलान भी किया जा सकता है। इस फिल्म में अब तक के सभी पार्ट में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आई हैं, अब अगले पार्ट में वो रहेंगी या नहीं ये आने वाले वक्त में पता चल जाएगा।

पैपराजी की इस हरकत पर भड़के Salman Khan, कहा- ‘पीछे हटो सब’, अब वायरल हो रहा वीडियो

किक 2
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म किक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब उम्मीद की जा रही है कि सलमान जल्द ही इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं और इसका टाइटल किक 2 होगा। इसमें लीड हिरोइन का किरदार ​कौन निभाएगा इसके बारे में साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है।

सूरज बड़जात्या की अगली
डायरेक्टर सूरज बड़जात्या इन दिनों एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं ऐसे में कहा जा रहा है कि सलमान उनके इस प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि अब तक इसको लेकर अधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें