spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगSalman Khan ने अनंत राधिका के लिए शेयर की खास पोस्ट

Salman Khan ने अनंत राधिका के लिए शेयर की खास पोस्ट

Anant Radhika Wedding: पिछले कुछ दिनों से अनंत और राधिका की हर तरफ चर्चा हो रही है। बीते 12 जुलाई को बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शाही शादी हुई। ये शादी देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में देश- दुनिया के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की जिनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

सलमान ने पोस्ट शेयर कर दी शुभकामनाएं  

शादी के बाद कई सेलिब्रिटीज ने खास पोस्ट के जरिए अनंत-राधिका को सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी। वहीं बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan ने भी अनंत-राधिका के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर अनंत-राधिका की शादी की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि, “अनंत और राधिका, मिस्टर एंड मिसेज अनंत अंबानी। मैंने देखा है वो प्यार जो तुम दोनों में एक दूसरे के लिए और एक दूसरे के परिवार के लिए है। इस ब्रह्मांड ने तुम दोनों को साथ में स्वीकार किया है। तुम दोनों के लिए ढेर सारी खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। आप दोनों पर ऊपर वाला अपना आशीर्वाद बनाए रखे।”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

फैंस ने Salman Khan की शादी को लेकर किया सवाल 

आप कब शादी कर रहे हैं? यही सवाल है जो फैंस भाईजान से पूछ रहे हैं। फैंस ने कमेंट किया कि लोग आपके लिए इस तरह के पोस्ट कब करेंगे? हम मिस्टर एंड मिसेज सल्लू का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अनंत राधिका से मिलने पहुंचे अक्षय, हाथ में ये चीज देखकर लोगों ने की जमकर तारीफ, वीडियो वायरल

बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी ने सबका ध्यान खींचा। इस शादी समारोह में बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं। शादी के बाद अनंता-राधिका का वेडिंग रिसेप्शन और आशीर्वाद समारोह भी आयोजित किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें