Mumbai : बॉलीवुड के भाईजान इस वक्त अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इसके बाद भी वो अपने काम में काफी व्यस्त हैं, बता दें, ‘बिग बॉस-18’ की शूटिंग के बाद उन्होंने ‘सिकंदर’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सलमान खान हाल ही में ‘सिकंदर’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं।
ताज फलकनुमा पैलेस पहुंचे Salman Khan
बता दें, ईद 2025 पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में की जा रही है। फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग से एक दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) हैदराबाद पहुंच गए हैं। ताज फलकनुमा पैलेस एक ऐतिहासिक स्थान है। ये ऐतिहासिक जगह सलमान के लिए बेहद खास है क्योंकि उनकी बहन अर्पिता की शादी आयुष शर्मा के साथ यहीं ताज फलकनुमा पैलेस में हुई थी।
धमकी देने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार
सलमान खान (Salman Khan) फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग के लिए तैनात सुरक्षा गार्डों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। पिछले महीने सलमान के करीबी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के छह दिन बाद सलमान को जान से मारने की धमकी मिली। इसके बाद से सलमान के साथ निजी सुरक्षा के साथ-साथ वाई प्लस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। कुछ दिन पहले सलमान खान को और भी जान से मारने की धमकियां मिली थीं। पुलिस ने इस मामले में नोएडा से एक युवक को गिरफ्तार किया है। दूसरे को मुंबई के बांद्रा से हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें: दीपावली के बाद खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, स्वास्थ्य पर भारी असर
बता दें, फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।