Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनरिलीज के 48वें दिन बाद भी बॉक्स आफिस पर धुंआधार कमाई कर...

रिलीज के 48वें दिन बाद भी बॉक्स आफिस पर धुंआधार कमाई कर रही Salman Khan की Tiger 3, देंखे ताजा आंकड़े

Salman Khan, Tiger 3: बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म टाइगर 3 हैं। जो रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बता दें कि, फिल्म टाइगर 3 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 48 दिन बीत चुके हैं लेकिन इसके बावजूद ये शानदार आंकड़े दर्ज कर रही है। सिर्फ इतना ही नहीं सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सालार, डंकी और एनिमल फिल्मों ने बवाल काटा हुआ है। इन तीनों ही फिल्मों को टाइगर 3 जबरदस्त टक्कर दे रही है।

Tiger 3 Collection Day 5: पांच दिनों में टाइगर 3 ने कमाए 190 करोड़

48वें दिन का कलेक्शन

टाइगर 3 ने अपनी लागत काफी समय पहले ही वसूल ली थी और अब ये प्रॉफिट कमा रही है। अब फिल्म को लेकर ताजा आंकड़े सामने आए हैं। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि, सलमान खान की टाइगर 3 ने रिलीज के 48 दिन 2.5 लाख का कलेक्शन कर सकती है। ये आंकड़े बदल भी सकते हैं। खबरों के अनुसार, टाइगर 3 ने दुनियाभर में 466 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म और भी अच्छे आंकड़े दर्ज करने वाली है।

Tiger 3 Release: टाइगर 3 की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन

Tiger 3 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

बता दें कि टाइगर 3 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी जल्द ही रिलीज होने जा रही है, उम्मीद है कि ये फिल्म यहां भी सुपरहिट होगी। अगर हम बात करें फिल्म टाइगर 3 की तो इसमें सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें