Baba Siddiqui Murder Case : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे। इस दौरान उनके चेहरे पर अपने दोस्त बाबा सिद्दीकी को खोने का गम साफ दिखाई दिया। बता दें, सलमान खान के आस-पास सुरक्षा का कड़ा घेरा था। हालांकि, वे सुरक्षा घेरे के बीच अपनी गाड़ी में बैठकर बाबा सिद्दीकी के आवास से रवाना हो गए।
‘बिग बॉस’ की शूटिंग छोड़ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे सलमान
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलने के बाद से सलमान खान को नींद नहीं आ रही है। इससे पहले शनिवार को सलमान खान ‘बिग बॉस’ की शूटिंग बीच में छोड़कर लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। बता दें, बाबा सिद्दीकी का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता है, जिस निर्वाचन क्षेत्र में बाबा सिद्दीकी का आवास है, वहीं सलमान खान भी रहते हैं।
बाबा सिद्दीकी ने सलमान और शाहरुख की कराई थी दोस्ती
बाबा सिद्दीकी अपनी हाईप्रोफाइल इफ्तार पार्टी की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहते थे। साल 2013 में उनकी इफ्तार पार्टी ने बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से चले आ रहे झगड़े को खत्म किया था। बाबा सिद्दीकी की पार्टी में दोनों ने एक-दूसरे का गले लगाकर अभिवादन किया था।
ये भी पढ़ें: Kanpur Road Accident : भीषण सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Baba Siddiqui Murder Case : हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस बीच, बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल तीन हमलावरों में से दो को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है। तीसरा हमलावर अभी भी फरार है।