Salman Khan Threat: फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है। मुंबई कंट्रोल रूम में आए मैसेज में कहा गया है कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर काले हिरण के शिकार के लिए माफी नहीं मांगते या 5 करोड़ रुपये नहीं देते तो उनकी जान जा सकती है। उधर, मुंबई पुलिस को मिले धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की फिर से समीक्षा की है।
Salman Khan Threat: ट्रैफिक पुलिस को मिला धमकी भरा पत्र
पुलिस के मुताबिक बीती रात मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर एक अज्ञात शख्स ने धमकी भरा मैसेज भेजा है। जिसमें शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया है। मैसेज में कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या फिर 5 करोड़ रुपये की रकम देनी होगी।
ये भी पढ़ेंः- Sana Sultan ने गुपचुप तरह से मदीना में किया निकाह, फोटो शेयर कर दी खुशखबरी
Salman Khan Threat: जांच में जुटी पुलिस
मैसेज भेजने वाले शख्स ने कहा है कि अगर सलमान खान इस मैसेज का पालन करने में विफल रहते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मुंबई पुलिस ने सलमान खान को मिली इस नई धमकी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। इसलिए पुलिस अलर्ट मोड पर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)