Salman Khan 59th Birthday : सलमान खान के 59वें जन्मदिन के अवसर पर उनका पूरा परिवार साथ नजर आया। सलमान खान के भाई और निर्माता सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक दिखाई। जिसमें एक प्लेन के अंदर खान फैमिली संग खास दोस्त यूलिया वंतूर भी नजर आईं।
सोहेल खान ने किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अभिनेता सोहेल खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर जामनगर के लिए उड़ान भरे परिवार और दोस्तों की झलक प्रशंसकों को दिखाई। साझा किए गए वीडियो के साथ सोहेल ने कैप्शन में लिखा, “ जन्मदिन मुबारक भाई और अयात।” अयात सलमान खान की भांजी और अर्पिता शर्मा-आयुष शर्मा की बेटी का नाम है। सलमान खान और अयात का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है।
View this post on Instagram
परिवार के साथ मस्ती करते दिखे सलमान
इस प्लेन के अंदर परिवार और दोस्त गपशप करते और बच्चे गेम खेलने में व्यस्त नजर आए। वीडियो में घर के सभी लोगों के साथ करीबी दोस्त भी नजर आए। इनमें रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा और यूलिया वंतूर भी शामिल थे। वीडियो में सलमान की मां सलमा खान और दूसरी तरफ हेलेन बैठी नजर आईं। उनके साथ बहनें अर्पिता शर्मा और अलवीरा अग्निहोत्री भी अपनी पूरी फैमिली के साथ दिखीं। इसके अलावा सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान, अरबाज खान के बेटे अरहान खान भी दिखे।
ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma case: ED का जबलपुर में बिल्डर के यहाँ छापा, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
Salman Khan 59th Birthday : फैमिली के साथ धूमधाम से मनाया 59वां जन्मदिन
27 दिसंबर को अपने 59वें जन्मदिन का जश्न भी खान फैमिली ने धूमधाम से मनाया था। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें अभिनेता भांजी के साथ केक काटते नजर आए थे। सलमान खान (Salman Khan) की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ (Film Sikender) का टीजर 28 दिसंबर को ही रिलीज होगा। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक पोस्टर प्रशंसकों के साथ साझा किया था। ‘सिकंदर’ साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हैं। पहले ये टीजर भाईजान के जन्मदिन पर रिलीज होना था लेकिन पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से एक दिन के लिए टाल दिया गया।