उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

सपा को एक और बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद अब इस दिग्गज ने महासचिव पद से दिया इस्तीफा

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक के बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं।इस बीच समाजवादी पार्टी के पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) अभियान को एक और बड़ा झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद पांच बार सांसद रहे सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी (Saleem Sherwani) ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। शेरवानी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुसलमानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

Sherwani ने कहा- PDA के नाम पर हो रही राजनीति

शेरवानी ने अखिलेश को लिखे पत्र में कहा कि पीडीए के नाम पर राजनीति की जा रही है। मैं मुसलमानों की उपेक्षा के कारण महासचिव पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं जल्द ही भविष्य के बारे में फैसला करूंगा। किसी भी मुस्लिम को राज्यसभा चुनाव में नहीं भेजा गया। saleem-sherwani बेशक मेरे नाम पर विचार नहीं हुआ लेकिन किसी मुस्लिम को भी यह सीट मिलनी चाहिए थी। उन्होंने पत्र में लिखा कि मुझे लगता है कि सपा में रहते हुए मुसलमानों की स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं आ सकता। इसके लिए मेरे लिए इस्तीफा देना ही बेहतर है।' मैं अगला फैसला सोच समझकर लूंगा। ये भी पढ़ें..Khunti: अयोध्या में रामलला के दर्शन कर भावुक हुए भक्त, सरकार की सराहना की

कौन हैं सलीम शेरवानी ?

गौरतलब है कि शेरवानी चार बार सपा के टिकट पर और एक बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे। इसके बाद वह घर लौट आये। इससे पहले वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, मौर्य ने कहा था कि उन्होंने सिर्फ महासचिव पद से इस्तीफा दिया है, पार्टी से नहीं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)