Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeटेकIphone-16: आईफोन-16 की बिक्री शुरू, दिल्ली, मुंबई के स्टोर पर लोगों की...

Iphone-16: आईफोन-16 की बिक्री शुरू, दिल्ली, मुंबई के स्टोर पर लोगों की लंबी कतार

Iphone-16 Selling: भारत में आईफोन-16 सीरीज के मोबाइल फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई। एप्‍पल के नई दिल्ली और मुंबई दोनों के आधिकारिक स्टोर सुबह 8 बजे खुल गए। इस दौरान Iphone-16 खरीदने के लिए लोग नई दिल्‍ली के साकेत स्थि‍त सेलेक्ट सिटी वॉक में लंबी कतार में खड़े दिखे।

सुबह 8 बजे से लगी लंबी कतार

बता दें, एप्‍पल के स्‍टोर 11 बजे सुबह खुलते हैं। लेकिन, एप्‍पल के नए फोन खरीदने के लिए दोनों स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। जिसको देखते हुए सुबह 8 बजे से ही स्टोर खोल दिए गये। कंपनी ने 9 सितंबर को अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में एआई फीचर्स के साथ आईफोन-16 सीरीज लॉन्च किया था। इसमें आईफोन-16, आईफोन-16 प्लस, आईफोन-16 प्रो और आईफोन-16 प्रो मैक्स शामिल हैं।

AI फीचर के साथ लांच हुआ Iphone-16

कंपनी ने 9 सितंबर को अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में एआई फीचर्स के साथ आईफोन-16 सीरीज लॉन्च किया था। इसमें आईफोन-16, आईफोन-16 प्लस, आईफोन-16 प्रो और आईफोन-16 प्रो मैक्स शामिल हैं। एप्‍पल ने 13 सितंबर को इनकी बुकिंग की शुरुआत कर चुकी की है। इसके कस्टमर्स फोन को ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bangladesh छोड़ गए अवामी लीग के कई प्रमुख नेता, सरकार को भनक तक नहीं  

भारत में Iphone-16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, जबकि प्रो मैक्स की कीमत 1,44,900 रुपये है। अमेरिका में यही आईफोन-16 मॉडल 799 डॉलर (67,100 रुपये) और प्रो मैक्स 1199 डॉलर (1,00,692 रुपये) में मिल रहा है। हालांकि, आईफोन-16 सीरीज के मॉडल्स भारत में भी असेंबल हो रहे हैं। लेकिन, प्रो मैक्स मॉडल भारत में अमेरिका के मुकाबले करीब 44 हजार रुपये और आईफोन-16 मॉडल करीब 13 हजार महंगा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें