मनोरंजन

Salaar vs Dunki: बॉक्स ऑफिस पर Prabhas और Shahrukh Khan में तगड़ी भिड़ंत, जानें किसने की ज्यादा कमाई

Salaar vs Dunki: बॉक्स ऑफिस पर बीते 21 और 22 दिसंबर को बैक टू बैक दो फिल्में रिलीज हुई हैं। सलार और डंकी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी हैं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित फिल्म सलार (Salaar) रिलीज के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बता दें ​कि, सलार ने कुछ ही दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ का आकड़ा आसानी से पार कर लिया है, और आने वाले दिनों में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाली हैं। प्रभास (Prabhas) की सलार को दर्शकों और फिल्म क्रि​टिक्स की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं शाहरूख खान (Shahrukh Khan)की फिल्म डंकी को भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैं। डंकी (Dunki) फिल्म को लेकर जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो ठीक-ठाक बताए जा रहे हैं। 21 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हैं। बता दें कि शाहरूख खान के अलावा फिल्म डंकी में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी लीड रोल में नजर आए हैं। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा कारोबार किया। Salaar vs Dunki: कमाई के मामले में Shahrukh Khan की डंकी से पीछे है Prabhas की सलार, देखें ताजा आंकड़े

Salaar

अगर हम बात करें फिल्म सलार की तो इसमें प्रभास के अलावा श्रृ​ति हासन और जगपति बाबू जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं। ये एक एक्शन से भरपूर इमोशनल फिल्म है। फिल्म 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। ये आंकड़ा दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का बताया जा रहा है। फिल्म ने 3 दिनों में 208.05 करोड़ रूपए कमाए हैं जबकि रविवार को 73.64 करोड़ रूपए का कारोबार किया है। ​रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 325 करोड़ रूपए से ज्यादा का कारोबार किया है। सलार को ​क्रिसमस की छुट्टी का भी जमकर फायदा हुआ है और अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सलार बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाली हैं। Salaar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ की सुनामी, तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

Dunki

अगर हम फिल्म डंकी की बात करें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसने कुल 105.84 करोड़ रूपए का कारोबार किया है। डंकी ने पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़ और तीसरे दिन 25.61 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने 30.91 करोड़ रूपए कमाए हैं। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी को दर्शकों की तरफ से मिली—जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में शाहरूख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म डंकी की कहानी चार दोस्तों पर आधारित मजेदार कहानी है, जिसमें आपको एक्शन, इमोशन, कॉमेडी और ड्रामा सब मिलेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)