Salaar vs Dunki Clash: साल 2023 बॉलीवुड की फिल्मों के लिहाज से काफी बेहतरीन रहा हैं, इस साल 4 बड़ी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही। अब साल के अंत में असली धमाका होना अभी बाकी है। बता दें कि, क्रिसमस वीकेंड पर एक साथ दो बड़ी फिल्में एकसाथ थिएटर्स में पहुंच रही हैं। एक तरफ ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘डंकी’ (Dunki) है तो वहीं दूसरी तरफ ‘केजीएफ’ से मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील और पैन इंडिया स्टार प्रभास की ‘सलार’ (Salaar) है।
Prabhas की फिल्म Salaar की कहानी को लेकर डायरेक्टर Prashanth Neel ने किया बड़ा खुलासा
दोनों ही फिल्में बड़ी हैं और इनमे नजर आने वाले कलाकार भी सुपरस्टार है, जिन्होंने एक नहीं कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। शाहरूख खान ने इस साल ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी दो ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं। वहीं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के करियर में सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं और उम्मीद है कि वो अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ के जरिए इस रिकॉर्ड को बनाए रखेंगे। वहीं दूसरी तरफ प्रभास की सलार है, जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। जो इससे KGF यूनिवर्स बना चुके हैं और ये भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाऊ है।
Salaar Teaser Out: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का टीजर रिलीज, एक्शन और स्टंट देख उड़ जायेंगे होश
Dunki और Salaar में कड़ी टक्कर
हालांकि अब डंकी और सलार की टक्कर का सारा खेल फिल्म को मिले स्क्रीन्स पर हैं। जिसको जितने ज्यादा स्क्रीन्स मिलेंगे वहीं फिल्म रिकॉर्ड कायम करेगी। बता दें कि सिल्वर स्क्रीन्स के बंटवारे में इन दोनों के अलावा दोदो फिल्में और हैं। हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म एक्वामैन 2 और रणबीर की एनिमल है।
उत्तर भारत में 75 प्रतिशत बिजनेस मल्टीप्लेक्स थिएटर्स से आता है वहीं बाकी साउथ के राज्यों में 60-70 प्रतिशत आता है। डंकी एक बड़ी फिल्म है, वहीं सलार को मेकर्स 5 भाषाओं में रिलीज कर रहे हैं। सलार भी डंकी को हिंदी में तगड़ी टक्कर देने वाली है। डंकी और सलार अपनी पक्की वाली ऑडियंस में मजबूत रहेंगी।
Dunki को मिलेगा फायदा
हालांकि शाहरूख खान की डंकी को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद हैं क्योंकि ये हिरानी के निर्देशन में बनी एक अलग प्रोजेक्ट है, जिसको देखने के लिए फैंस उतावले हैं। ये एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सकता हैं वहीं सलार ए यानी एडल्ट कैटेगरी की रेटिंग वाली फिल्म हैं। हालांकि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करेगी ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)