Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनPrabhas की फिल्म Salaar की कहानी को लेकर डायरेक्टर Prashanth Neel ने...

Prabhas की फिल्म Salaar की कहानी को लेकर डायरेक्टर Prashanth Neel ने किया बड़ा खुलासा

salaar-director-prashanth-neel-reveals-plot-details-of-prabhas-starrer

Prabhas, Salaar: प्रशांत नील भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर हैं जिन्होंने अब तक एक नहीं कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। इन दिनों प्रशांत नील जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म सलार (Salaar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिसमे लीड रोल में बाहुबली से मशहूर अभिनेता प्रभास (Prabhas) नजर आने वाले हैं। प्रभास की फिल्म सलार (Salaar) की रिलीज का उनके चाहने वाले इंतजार कर रहे हे। अब इसी बीच प्रशांत ने फिल्म के लेकर बात की और कई खुलासे भी किए हैं।

उन्होंने बताया कि, फिल्म में भावनाओं से प्रेरित एक्शन शामिल हैं और ये दो बचपन के दोस्तों की कहानी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेगी। बता दें ​कि फिल्म का पहला गाना सूरज ही छांव बनके बुधवार को रिलीज हो गया है, ये दोस्ती पर आधाति हैं।

Prabhas Wedding: जल्द प्रभास करने वाले हैं शादी? एक्टर ने वेडिंग लोकेशन का किया खुलासा

प्रशांत नील ने फिल्म को लेकर किया खुलासा

प्रशांत नील ने कहा कि, ‘सालार’ एक पूरी तरह से अलग दुनिया है फिल्म में जबरदस्त एक्शन है और मजबूत किरदार हैं, लेकिन सबसे ऊपर इसमें एक भावनात्मक कहानी है दो दोस्तों की। उन्होंने बताया कि, मैं भावनाओं और दोस्ती से प्रेरित कहानी के साथ एक एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म बनाना चाहता था और ये मौका ‘सालार’ से मिला।

Prabhas Wedding: जल्द प्रभास करने वाले हैं शादी? एक्टर ने वेडिंग लोकेशन का किया खुलासा

बता दें कि फिल्म सालार पार्ट 1: सीजफायर प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निभाए गए दो किरदारों के भाईचारे के बंधन को दिखाता है।

अगर हम बात करें फिल्म सलार की तो इसमे प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। दोनों के किरदार को फिल्म में अद्भुत ढंग से दिखाया गया है। फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स किया गया है। ये इसी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें